IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट मैच देश में किसी त्योहार से कम सेलिब्रेट नहीं किया जाता है और अगर मुकाबला अगर वर्ल्ड कप का हो तो बात ही क्या है. जी हां, इस रविवार 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच T20 World Cup का मैच खेला जाने वाला है. 130 करोड़ भारतवासी दिवाली के एक दिन पहले खेले जाने वाले इस मैच में भारत के जीत की उम्मीद कर रहे हैं. ऐसे में लोग अपने-अपने तरीके से टीम इंडिया को इस मैच के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी KBC के सेट से टीम इंडिया से जीत का तोहफा मांगा है.

अमिताभ बच्चन ने सुनाई कविता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

T20 World Cup में टीम इंडिया से जीत की मांग करते हुए अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) के सेट से एक स्पेशल कविता सुनाई. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम से 2007 की जीत को वापस से दोहराने की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा- 

"ए नीली जर्सी वालों, 130 करोड़ सपनों के रखवालों. दिखा के जज्बा, लहरा दो तिरंगा. इस बार फिर से विश्व कप उठा लो ए नीली जर्सी वालों. 

तुम्हारी बल्लेबाजी के सामने कौन है जो झुका नहीं है. भेद सके जो गेंदबाजी तुम्हारी ऐसा बल्ला बना नहीं है. तुम बस अपना सिक्का उछालो... ऐ नीली जर्सी वालों. 

माना कि ये इम्तेहान बड़ा है, लेकिन तुम्हारे पीछे पूरा हिंदुस्तान खड़ा है. एक बार फिर से हमें 2007 की खुशी लौटा दो... ऐ नीली जर्सी वालों. 130 करोड़ सपनों के रखवालों. एक बार फिर से विश्व कप उठा लो."

 

रविवार को आमने-सामने होंगी टीमें

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम (IND vs PAK) रविवार को आमने सामने होंगी. इसे लेकर फैंस में काफी उत्साह बना हुआ है. हालांकि इस मैच पर बारिश का साया भी बना हुआ है. इसके पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला वॉर्म अप मैच बारिश के कारण स्थगित हो गया था. वहीं पाकिस्तान का अफगानिस्तान के साथ हुए वॉर्म अप मैच में भी बारिश ने दखल दिया था.

 

तैयार है टीम इंडिया

BCCI ने एक ट्वीट कर बताया कि रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. टीम इंडिया फिलहाल मेलबर्न पहुंच चुकी है और मैच के पहले अपने अभ्यास में लगी है.