IND vs NZ 2nd T20 Match Review: टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों की नाकामी और प्रमुख गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन से पहला मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया को 3 मैचों की टी20 सीरीज में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले दूसरे मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम रांची में खेले गए पहले मैच में न्यूजीलैंड के स्पिनरों के जाल में फंस गई थी और उसे 21 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों की कमजोरी भी सामने आई क्योंकि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक ने रन लुटाकर टीम को दबाव में डाल दिया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मलिक ने जहां अपने एक ओवर में 16 रन दिए. तो अर्शदीप ने पारी के आखिरी ओवर में 27 रन लुटाए. इससे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पर दबाव बन गया. अर्शदीप का आखिरी ओवर, अंत में मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.

सिर्फ 15 रन के कुल स्कोर पर आउट हुए टॉप 3 बल्लेबाज

भारत की बल्लेबाजी में शुरुआत अच्छी नहीं रही और टॉप के तीन बल्लेबाज केवल 15 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गए. भारत यदि हार का अंतर कम कर पाया तो उसका श्रेय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को जाता है जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. वॉशिंगटन ने बाद में स्वीकार किया कि 150 का स्कोर बराबरी का होता. हालांकि, कप्तान पांड्या अगले मैच में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को डेब्यू का मौका देंगे, इसकी संभावना कम नजर आ रही है. वे संभवत: अर्शदीप को वापसी का मौका दे सकते हैं.

शुभमन गिल वनडे में बेहतरीन फॉर्म में थे लेकिन टी20 में वे इसे बरकरार नहीं रख पाए. उन्होंने अब तक केवल 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं और उन्हें आगे मौका दिया जाना तय है. लेकिन टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता ईशान किशन और दीपक हुड्डा की फॉर्म है.

दोहरा शतक जड़ने के बाद ठंडा पड़ा ईशान किशन का बल्ला

किशन ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक जड़ा था लेकिन इसके बाद वे इस फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाए. सलामी बल्लेबाज के रूप में उतर रहे इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने उसके बाद 7 पारियो में 37, 2, 1, 5, 8, 17 और 4 रन ही बनाए हैं. अगर टी20 की ही बात करें तो इस फॉर्मेट में उन्होंने अपना आखिरी अर्धशतक 14 जून 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था.

दीपक हुड्डा भी खुद को साबित करने में सफल नहीं हुए

हुड्डा भी ‘पावर हिटर’ के रूप में खास सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं. पिछली 13 पारियों में उनका औसत केवल 17.88 है. इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में नाबाद 41 रन रहा. रांची में वे 10 गेंदों पर केवल 10 रन ही बना पाए थे. इसके बावजूद मिडल ऑर्डर में जितेश शर्मा को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में लाए जाने की संभावना नहीं है.

सूर्य कुमार यादव को नहीं मिल रहा दूसरे बल्लेबाजों का साथ

पहले मैच में हार के बावजूद भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन सकारात्मक पहलू रहा. उन्होंने किफायती गेंदबाजी करने के अलावा छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर 50 रन भी बनाए. विश्व के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन उन्हें टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों से सहयोग की जरूरत है. जहां तक न्यूजीलैंड की बात है तो वे भारत में सीरीज जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा. उसका दारोमदार एक बार फिर से डेवॉन कॉनवे और डैरिल मिचेल पर टिका रहेगा.

भाषा इनपुट्स के साथ