IND vs NZ 2nd T20: लखनऊ में दूसरा मैच आज, पंड्या की कप्तानी में दांव पर सीरीज-जानिए छोटे फॉर्मेट में कौन-किस पर भारी?
3 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ (Locknow Weather Report) में खेला जाएगा. यहां का मौसम साफ और तापमान 11 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.
IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच आज यानी 29 जनवरी को खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा मैच (2nd T20 Match) लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है. क्योंकि पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 21 रन से हार गई थी. ऐसे में सीरीज गंवाने की आशंका है.
IND vs NZ T20 Lucknow Weather Report
3 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ (Locknow Weather Report) में खेला जाएगा. यहां का मौसम साफ और तापमान 11 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. पिच के का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना चाहेगी, क्योंकि 5 में से 3 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. दर्शकों इस मैच में धमाकेदार शॉट्स (Lucknow Pitch Report) देखने को मिल सका है, क्योंकि मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. पिछले 2 टी-20 मैच में भारत ने 190 से ज्यादा स्कोर करके जीत स्वाद चखा था.
IND vs NZ T20 Head to Head
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच अबतक हुआ टी20 मुकाबलों में बराबरी की टक्कर हुई है. दोनों टीमों के बीच 23 टी20 मैच हुए हैं. इसमें टीम इंडिया को 10 और न्यूजीलैंड को भी 10 मैचों में जीत मिली है. जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे.
IND vs NZ 2nd T20 LIVE Streaming
लखनऊ में होने वाले इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे से होगा. मैच का टॉस शाम 6.30 बजे होगा. भारत-न्यूजीलैंड का दूसरा टी20 (IND vs NZ 2nd T20) मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Networks) के टीवी चैनल पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा ये मैच फ्री DTH कनेक्शन पर डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर भी देखा जा सकता है. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर देखी जा सकती है.
Team India Squad
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का स्क्वॉड
मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन ऐलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे (विकेटकीपर), डेन क्लीवर (विकेटकीपर), जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेंजामिन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), माइकल रिपन , हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें