IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैदराबाद में खेले गए 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 12 रनों हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है. बताते चलें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 49.2 ओवर में 337 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने 208 रनों की पारी खेली तो वहीं न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल ने 78 गेंदों में 140 रनों की यादगार पारी खेली.

न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मैच में टीम इंडिया को रहना होगा सतर्क

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच शनिवार, 21 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. रायपुर में खेला जाने वाला सीरीज का दूसरा मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला दूसरा वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर लाइव देखा जा सकता है.

हैदराबाद में खेले गए मैच को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करने की जरूरत होगी. जहां एक तरफ बल्लेबाजों को स्कोर बढ़ाने को लेकर ध्यान देना होगा तो गेंदबाजों को पार्टनरशिप तोड़ने को लेकर ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होगी. 

टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड का स्क्वॉड

टॉम लेथम (कप्तान), फिन ऐलेन, डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर.