IND vs NZ Match Report: केन विलियमसन और टॉम लेथम के आगे टीम इंडिया ने घुटने टेके, 7 विकेट से जीता न्यूजीलैंड
India vs New Zealand 1st ODI Match Report: ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से रौंद दिया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है.
India vs New Zealand 1st ODI Match Report: ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से रौंद दिया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है. न्यूजीलैंड की इस जीत में कप्तान केन विलियमसन और टॉम लेथम ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई. विलियमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 94 रनों का योगदान दिया तो वहीं टॉम लेथम ने 104 गेंदों पर 145 रनों की तूफानी पारी खेली. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रनों का अच्छा-खासा स्कोर खड़ा किया था. भारत से मिले 307 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में ही 3 विकेट पर 309 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया.
जल्दी आउट हो गए न्यूजीलैंड के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज
भारत से मिले 307 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और 35 रन के कुल स्कोर पर ही फिन ऐलेन 25 गेंदों पर 22 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर ऋषभ पंत को कैच थमाकर वापस लौट गए. ऐलेन के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए कप्तान केन विलियमसन ने पारी को संभालने की कोशिश शुरू ही की थी कि उमरान मलिक ने डेवॉन कॉनवे को पंत के हाथों कैच आउट करा दिया. कॉनवे ने 42 गेंदों पर 24 रन बनाए. कॉनवे के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए डैरिल मिचेल भी कप्तान का साथ निभाने में सफल नहीं हो पाए और सिर्फ 11 रन बनाकर उमरान मलिक का दूसरा शिकार बन गए.
टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन गई थी केन विलियमसन और टॉम लेथम की जोड़ी
डैरिल मिचेल का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए टॉम लेथम ने कप्तान के साथ मिलकर धीरे-धीरे पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 100 के पार लेकर गए. लंबे समय से जोड़ीदार की तलाश कर रहे केन विलियमसन को लेथम का भरपूर साथ मिला और दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. अर्धशतक पूरा करने के बाद जहां विलियमसन ने विकेट को संभालने का काम किया तो वहीं लेथम ने टीम की धीमी रन रेट को रफ्तार देना शुरू कर दिया. विलियमसन और लेथम की जोड़ी टीम इंडिया के लिए लगातार बड़ा खतरा बनती जा रही थी लेकिन भारत का कोई भी गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाया.
विलियमसन और लेथम के बीच हुई 221 रनों की अटूट पार्टनरशिप
एक वक्त बुरे वक्त से गुजर रही न्यूजीलैंड की स्थिति अब काफी मजबूत हो चुकी थी और इसी बीच लेथम ने यहां भारत के खिलाफ न सिर्फ अपने वनडे करियर का 7वां शतक जड़ा बल्कि अपने वनडे करियर का सर्वाधिक स्कोर भी बनाया. लेथम और विलियमसन के बीच चौथे विकेट के लिए 165 गेंदों पर 221 रनों की अटूट पार्टनरशिप हुई. केन विलियमसन ने 98 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली, जिसमें 1 छक्का और 7 चौके शामिल थे तो वहीं लेथम ने 104 गेंदों पर 145 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. लेथम ने अपनी तूफानी पारी में 5 छक्के और 19 चौके लगाए. भारत के लिए उमरान मलिक ने 2 और शार्दुल ठाकुर ने 1 विकेट लिया.
काफी अच्छी रही थी टीम इंडिया की शुरुआत
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया की शुरुआत काफी अच्छी रही. टीम की कमान संभाल रहे शिखर धवन ने शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत की थी. दोनों बल्लेबाज यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार लय में नजर आ रहे थे. धवन और गिल के बीच पहले विकेट के लिए 124 रनों की पार्टनरशिप हुई. शुभमन गिल के रूप में भारत को पहला झटका लगा, गिल ने 65 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली और लॉकी फर्ग्यूसन का पहला शिकार बने. गिल के आउट होने के बाद अभी स्कोरबोर्ड पर एक रन भी नहीं जुड़ा था कि अगले ही ओवर में कप्तान शिखर धवन भी पवेलियन लौट गए. उन्होंने 77 गेंदों में 72 रन बनाए और टिम साउदी की गेंद पर फिन ऐलेन को अपना कैच थमा बैठे.
नहीं चला ऋषभ पंत का बल्ला
धवन और गिल के आउट होने के बाद अब क्रीज पर दो नए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत थे. लेकिन ऋषभ पंत यहां भारत के लिए बड़ी पारी खेलने में पूरी तरह से नाकाम रहे और सिर्फ 15 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. ऋषभ का विकेट गिरने के बाद बैटिंग करने के लिए आए टीम इंडिया के इन-फॉर्म बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने पहली ही गेंद पर फर्ग्यूसन को चौका लगाया और फिर उसी ओवर में उनका दूसरा शिकार बन गए. सूर्य कुमार के बल्ले से आज सिर्फ 4 रन निकले. सूर्य का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर संजू सैमसन का आगमन हुआ. टीम के टॉप 4 बल्लेबाजों के आउट होने के बाद अब टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने की सारी जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन के कंधों पर आ गई थी.
भारत ने आखिरी ओवर में गंवाए 2 विकेट
संजू भी श्रेयस का अच्छा साथ निभा रहे थे कि एडम मिल्ने ने इस साझेदारी को तोड़ दिया. संजू सैमसन 38 गेंदों में 36 रन बनाकर मिल्ने का पहला शिकार बने. संजू के आउट होने के बाद भारतीय पारी में काफी उथल-पुथल हुई. जहां एक तरफ वॉशिंगटन सुंदर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर भारत ने एक के बाद एक 50वें ओवर में पहले श्रेयस अय्यर का विकेट गंवाया और फिर पारी की आखिरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर आउट हो गए. पारी के आखिरी ओवर में गिरे ये दोनों विकेट टिम साउदी के खाते में गए.
श्रेयस अय्यर ने खेली सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी
श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 76 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे. तो शार्दुल ठाकुर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए. वहीं दूसरी ओर, वॉशिंगटन सुंदर ने 16 गेंदों पर 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 37 रनों की तेज पारी खेली और भारत को 50 ओवर के बाद 7 विकेट पर 306 रनों के स्कोर तक लेकर पहुंचे. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने 3-3 विकेट चटकाए तो एडम मिल्ने को 1 विकेट मिला.