India Vs Netherlands Score Updates, IND Vs NED, Cricket World Cup 2023: विश्वकप के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत बनाम नीदरलैंड्स दिवाली के दिन एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम और नीदरलैंड्स की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुए हैं.  प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन टीम इंडिया विजय रथ के साथ सेमीफाइनल में पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है. वहीं, अंक तालिका में आखिरी पायदान पर खड़ी नीदरलैंड्स के लिए एक और उल्टफेर कर अच्छी यादों के साथ टूर्नामेंट से विदाई लेना चाहेगी. दूसरी तरफ भारतीय टीम इस मुकाबले को सेमीफाइनल से पहले इस मैच को जीतकर जरूरी मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करना चाहेगी.

India Vs Netherlands Updates, Team India Playing 11: नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

India Vs Netherlands Updates, Netherlands Playing 11: टीम इंडिया के खिलाफ नीदरलैंड्स की प्लाइंग 11

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओ'डोड, कॉलिन एकरमैन,साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, बास डी लीडे, तेजा निदामनुरू, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, पॉल वैन मीकेरेन, आर्यन दत्त.

India Vs Netherlands Updates: टॉस जीतने के बाद क्या बोले रोहित शर्मा

टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं. कोई विशेष कारण वहीं है. चाहे हमने पहले बल्लेबाजी की है या फिर गेंदबाजी, हमने हर मौके पर बेहतरीन खेल दिखाया है. ये अच्छा खेलने का एक और मौका है, सभी बॉक्स को टिक करने का भी मौका है. जिस तरह से हमने खेल दिखा है मैं बेहतरीन खुश हूं. लड़कों ने अलग-अलग मौकों पर अच्छा खेल दिखाया और जिम्मेदारी निभाई है. हम वही प्लेइंग 11 के साथ खेल रहे हैं.'

India Vs Netherlands Updates: टॉस हारने के बाद क्या बोले नीदरलैंड्स के कप्तान

टॉस हारने के बाद नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा, 'हम भी पहले बल्लेबाजी करते. विकेट अच्छी है, ग्राउंड चेजिंग के लिए अच्छा है. हमने अच्छा खेल दिखाया. हालांकि, कुछ मुकाबलों में हम बेहतरीन थे. हमारे पास दो जीत है. आज भी अच्छी परफॉर्मेंस करना चाहेंगे. ये इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी क्राउड है. भारतीय टीम ने बिना गलती किए गेम खेला है. हमें अपना बेस्ट देना होगा. हमारी टीम में भी कोई भी बदलाव नहीं हुआ है.'