WTC Final 2023 Ind Vs Aus: ट्रेविस हेड- स्टीव स्मिथ के आगे भारतीय गेंदबाज बेबस, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 327 रन
Ind Vs Aus WTC 2023 final day 1: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के सामने भारतीय गेंदबाज बेबस नजर आए. पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 327 रन बनाए.
Ind Vs Aus WTC 2023 final day 1: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के 95 रन और ट्रेविस हेड के शतक की मदद से तीन विकेट खोकर 327 रन बना लिए. दिन का खेल खत्म होने के बाद स्टीव स्मिथ 227 गेंदों में 95 रन बनाकर और ट्रेविस हेड 156 गेंदों में 146 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दोनों बल्लेबाज अभी तक चौथे विकेट के लिए 370 गेंदों में 251 रन की साझेदारी कर चुके हैं. स्मिथ और हेड की Bazeball स्टाइल क्रिकेट के सामने टीम इंडिया के सभी गेंदबाज बेबस नजर आए. इसका अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि स्टीव स्मिथ ने पहले दिन के आखिरी ओवर में सात रन जोड़े.
WTC Final 2023 India Vs Australia: ऑस्ट्रेलिया को दो झटके
ख्वाजा के आउट होने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे मार्नस लबुशेन और वॉर्नर ने पारी को संभालने की कोशिश की. वॉर्नर ने 15वें ओवर में उमेश यादव पर चार चौके जड़े. दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. वॉर्नर ने 60 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली. वॉर्नर ठाकुर की बाहर की ओर कोण लेती गेंद को पुल करने की कोशिश में विकेटकीपर को कैच दे बैठे. लंच तक ऑस्ट्रेलिया दो विकेट खो चुकी थी. लंच के तुरंत बाद मार्नस लाबुशेन (62 गेंद में 26 रन) को शमी ने बोल्ड कर 76 रन के स्कोर पर तीसरा झटका दिया.
WTC Final 2023 India Vs Australia: हेड ने Bazeball स्टाइल में खेली क्रिकेट
लाबुशेन के आउट होने के बाद क्रीज पर स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. हेड ने अपने चिर परिचित अंदाज में खेलते हुए भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामकता बरती. उन्होंने शमी और मोहम्मद सिराज के खिलाफ चौके जड़कर भारतीय गेंदबाजों को दबाव में डाल दिया. हेड ने अपना 14वां टेस्ट अर्धशतक शार्दुल ठाकुर पर डीप प्वाइंट में चौका जड़कर पूरा किया. दूसरी छोर पर स्टीव स्मिथ लंगर डालकर खड़े थे. आस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में 28 ओवर में 97 रन जुटाए. चाय तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 170 रन था.
WTC Final 2023 India Vs Australia: चाय के बाद बदला गीयर
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
चाय के बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने अपना गीयर बदला. तीसरे सत्र में हेड और स्मिथ सभी भारतीय गेंदबाजों पर भारी पड़े. तीसरे सेशन में ट्रेविस हेड ने अपना पांचवां शतक महज 105 गेंदों में पूरा किया. वहीं, दूसरे छोर पर खड़े स्टीव स्मिथ ने 144 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. शतक जड़ने के बाद ट्रेविस हेड और भी आक्रमक अंदाज में बैटिंग करने लगे. 59वें ओवर में हेड ने मैट का पहला छक्का जड़ा. 79.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 300 रन पूरे कर लिए. स्मिथ और हेड ने 200 रन की साझेदारी पूरी की थी.पहले दिन का आखिरी ओवर में सात रन आए. स्मिथ ने शमी की आखिरी गेंद पर मिड ऑफ की दिशा में चौका जड़ा.
WTC Final 2023 India Vs Australia: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 (Team India Playing 11)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
WTC Final 2023 India Vs Australia: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 (Team Australia Playing 11)
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.
11:27 PM IST