IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद बरसे रोहित शर्मा, बोले- हालात का सामना नहीं कर पाई टीम
India vs Australia Indore Test: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 9 विकेट की शिकस्त को ‘एक असामान्य मैच’ करार देते हुए कहा कि उनकी टीम ने जज्बा और संघर्ष करने की क्षमता का प्रदर्शन नहीं किया.
IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद बरसे रोहित शर्मा, बोले- हालात का सामना नहीं कर पाई टीम (BCCI)
IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद बरसे रोहित शर्मा, बोले- हालात का सामना नहीं कर पाई टीम (BCCI)
India vs Australia Indore Test: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 9 विकेट की शिकस्त को ‘एक असामान्य मैच’ करार देते हुए कहा कि उनकी टीम ने जज्बा और संघर्ष करने की क्षमता का प्रदर्शन नहीं किया. सीरीज में 0-2 से पिछड़ने और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर यादगार जीत दर्ज करने के साथ ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
रोहित शर्मा ने की नाथन लॉयन की तारीफ
रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘जब आप चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेल रहे होते हैं तो एक ही जगह पर गेंदबाजी कर आप दबाव बना सकते हैं. हमने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को एक जगह गेंदबाजी करने दी. उनके गेंदबाजों को भी श्रेय मिलना चाहिए, खासकर नाथन लॉयन को. हमें कोशिश करनी थी और जज्बा दिखाना था लेकिन मुझे लगता है कि हम ऐसा नहीं कर सके.’’ लॉयन ने दूसरी पारी में 64 रन देकर 8 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत आसान कर दी.
क्रीज पर समय नहीं बिता पाए भारतीय बल्लेबाज
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘ आपको एक असामान्य नतीजे वाला मैच मिल सकता है, जहां चीजें आपके मुताबिक नहीं होती हैं. लेकिन फिर भी आपको खिलाड़ियों को एकजुट कर हौसला बढ़ाने की जरूरत होती है. हम चाहते थे कि कुछ खिलाड़ी क्रीज पर समय बिताएं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हम थोड़े पीछे रह गए और हमने खुद को उस तरह से लागू नहीं किया, जैसा हम चाहते थे.’’
अहमदाबाद टेस्ट को लेकर क्या बोले कप्तान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
रोहित ने अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के बारे में सोचना शुरू नहीं किया है. उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो हमने अभी तक अहमदाबाद टेस्ट के बारे में नहीं सोचा है. हमने अभी इस टेस्ट को खत्म किया है इसलिए हमें फिर से एकजुट होने और कोशिश करने की जरूरत है. हमें ये समझने की जरूरत है कि एक टीम के रूप में सुधार करना होगा.’’
भाषा इनपुट्स के साथ
05:27 PM IST