ICC World Cup 2023 Most Runs and Wickets: विश्वकप 2023 का कारवां अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है. विश्वकप का पहला सेमीफाइनल भारत ने 70 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ईडन गार्डन्स कोलकाता में खेला जाएगा. इससे पहले विराट कोहली विश्वकप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के एक विश्वकप में सबसे ज्यादा रन (673) रनों का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, मोहम्मद शमी 23 विकेटों के साथ इस विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

ICC World Cup 2023 Most Runs and Wickets: टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में तीन भारतीय, नंबर वन पर विराट कोहली 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्वकप 2023 के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में तीन भारतीय बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने 10 मैचों की 10 पारियों में 711 रन बनाए हैं. विराट कोहली का औसत 101.57 है. दूसरे नंबर पर नौ मैचों की नौ पारियों में 591 रन बना चुके दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक हैं. क्विंटन की औसत 65.67 है. 10 मैचों की 10 पारियों में 578 रन बना चुके रचिन रविंद्र इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. 10 मैच में 578 रन बना चुके डेरल मिचेल चौथे और 10 मैचों में 550 रन बना चुके रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर हैं. श्रेयस अय्यर 10 मैचों में 526 रन बनाकर लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. 

Rank

Player

Mat

Runs

1

Virat Kohli (IND)

10

711

2

Quinton de Kock (SA)

10

594

3

Rachin Ravindra (NZ)

10

578

4

Daryll Mitchell (NZ)

10

552

5

Rohit Sharma (IND)

10

550

6

Shreyas Iyer (IND)

9

526

7

David Warner (AUS)

10

528

8

HE van der Dussen (SA)

10

448

9

Mitchel Marsh (AUS)

9

426

10

AK Markram (SA)

10

406

 

ICC World Cup 2023 Most Runs and Wickets: गेंदबाजी में मोहम्मद शमी टॉप पर, एडम जांपा को छोड़ा पीछे

 

मोहम्मद शमी ने इस विश्वकप में तीसरी बार पांच विकेट लिए हैं. मोहम्मद शमी इस विश्वकप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. मोहम्मद शमी ने छह मुकाबलों में 9.13 की औसत से 23 विकेट लिए हैं. एडम जांपा ने नौ मुकाबलों में 18.91 की औसत से 22 विकेट लिए हैं. दिलशान मधुशंका ने नौ मुकाबलों में 25 की औसत से 21 विकेट लिए हैं. जसप्रीत बुमराह ने 10 मैचों में 18.33 की औसत से 18 विकेट लिए हैं. पाक तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 26.72 औसत से 18 विकेट लिए हैं.

Rank

Player

Mat

Wkts

1

Mohammed Shami (IND)

6

23

2

Adam Zampa (AUS)

9

22

3

Dilshan Madushanka (SL)

9

21

4

Jasprit Bumrah (IND)

10

18

5

Gerald Coetzee (SA)

8

20

6

Shaheen Shah Afridi (PAK)

9

18

7

Marco Jansen (SA)

9

17

8

Ravindra Jadeja (IND)

10

16

9

Mitchell Santner (NZ)

10

16

10

Bass de Leede (NED)

9

16

ICC World Cup 2023 Most Sixes and Fours: रोहित शर्मा ने मारे सबसे ज्यादा छक्के, विराट कोहली ने जड़े सबसे ज्यादा चौके

विश्वकप 2023 में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के जड़ चुके हैं. रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में 28 छक्के मारे हैं. इसके बाद श्रेयस अय्यर का नाम है. श्रेयस अय्यर ने 10 मैचों में 24 छक्के जड़े हैं. डेरल मिचेल ने 22 छक्के जड़े हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने सात मैच में 22 छक्के मारे हैं. क्विंटन डि कॉक ने नौ मैचों में 21 छक्के मारे हैं. चौकों की बात करें तो विराट कोहली इस विश्वकप में 64 चौके मारे हैं. रोहित शर्मा ने 10 मैच में 62 चौके मारे हैं. क्विंटन डि कॉक ने नौ मैच में 57 चौके मारे हैं. रचिन रविंद्र ने 10 पारियों में 54 चौके मारे हैं.