ICC T20 World Cup 2022: आईसीसी ने इस साल अक्टूबर में शुरू हो रहे टी20 विश्व कप से पहले खेले जाने वाले वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल (Warm-Up fixtures) जारी कर दिया है. आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के वॉर्म-अप मैच 10 अक्टूबर से शुरू होंगे और 19 अक्टूबर तक चलेंगे. वॉर्म-अप मैचों में टीम इंडिया (Team India) दो मैच खेलेगी. टीम इंडिया का पहला वॉर्म-अप मैच 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ खेला जाएगा तो दूसरे वॉर्म-अप मैच में भारत का सामना 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड (New Zealand) से होगा. आईसीसी द्वारा दी गई जानकारी के मुकाबिक पहला वॉर्म-अप मैच 10 अक्टूबर को वेस्ट इंडीज और यूएई के बीच खेला जाएगा.

ICC T20 विश्व कप 2022, वॉर्म-अप मैचों का पूरा शेड्यूल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 अक्टूबर - वेस्ट इंडीज बनाम यूएई, जंक्शन ओवल, सुबह 11:00 बजे

10 अक्टूबर - स्कॉटलैंड बनाम नीदरलैंड, जंक्शन ओवल, दोपहर 3:00 बजे

10 अक्टूबर - श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे, एमसीजी, शाम 7:00 बजे

11 अक्टूबर - नामीबिया बनाम आयरलैंड, एमसीजी, शाम 7:00 बजे

12 अक्टूबर - वेस्ट इंडीज बनाम नीदरलैंड, एमसीजी, शाम 7:00 बजे

13 अक्टूबर - जिम्बाब्वे बनाम नामीबिया, जंक्शन ओवल, सुबह 11:00 बजे

13 अक्टूबर - श्रीलंका बनाम आयरलैंड, जंक्शन ओवल, दोपहर 3:00 बजे

13 अक्टूबर - स्कॉटलैंड बनाम यूएई, एमसीजी, शाम 7:00 बजे

17 अक्टूबर - ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, द गाबा, दोपहर 2:00 बजे

17 अक्टूबर - न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, एलन बॉर्डर फील्ड, दोपहर 2:00 बजे

17 अक्टूबर - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, द गाबा, शाम 6:00 बजे

17 अक्टूबर - अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, एलन बॉर्डर फील्ड, शाम 6:00 बजे

19 अक्टूबर - अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, द गाबा, दोपहर 1:00 बजे

19 अक्टूबर - बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका, एलन बॉर्डर फील्ड, शाम 6:00 बजे

19 अक्टूबर - न्यूजीलैंड बनाम भारत, द गाबा, शाम 6:00 बजे

(नोट: सभी मैचों का समय ऑस्ट्रेलिया के लोकल टाइम पर आधारित है)

13 अक्टूबर से शुरू होगा टी20 क्रिकेट का महाकुंभ

बताते चलें कि इस साल होने वाले टी20 विश्व कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी और 13 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा. रोहित की सेना अपने दूसरे मैच में 27 अक्टूबर को ग्रुप-ए की रनर-अप से होगा. इसके बाद भारत का तीसरा मैच 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला जाएगा. चौथे मैच में टीम इंडिया 2 नवंबर को बांग्लादेश के साथ भिड़ेगी और अपने 5वें मैच में भारत का सामना ग्रुप-बी की विनर टीम के साथ खेला जाएगा.