ICC T20 World Cup 2022, Sri Lanka vs Netherlands: एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों को हराकर चैंपियन बनने वाली श्रीलंका क्रिकेट टीम को आखिर टी20 विश्व कप शुरू होते ही ऐसा क्या हो गया है कि इसके प्रदर्शन में अचानक ऐसी गिरावट आ गई है. हालांकि, इस बात से भी दो बड़ी बातें निकलकर आती हैं. पहला ये कि क्या श्रीलंका क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अचानक खराब हुआ है या फिर कमजोर टीमों के प्रदर्शन में अचानक जबरदस्त मजबूती आ गई है. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका क्रिकेट टीम में वो ताकत देखने को नहीं मिल रही है जो एशिया कप में देखने को मिली थी. बताते चलें कि गुरुवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मैच में श्रीलंका 16 रनों के मामूली अंतर से ही जीत दर्ज कर पाई. हालांकि, इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सुपर-12 में भी अपनी जगह पक्की कर ली है.

श्रीलंका ने 20 ओवर में बनाए सिर्फ 162 रन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका में वो ताकत क्यों नहीं दिख रही जो एशिया कप में दिख रही थी. इस सवाल का जवाब कोई और नहीं बल्कि खुद श्रीलंकाई खिलाड़ियों का मौजूदा प्रदर्शन देगा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बनाए. नीदरलैंड्स जैसी कमजोर टीम के खिलाफ इतने-से रन बनाना श्रीलंका जैसी टीम के लिए बिल्कुल भी अच्छे संकेत नहीं है, वो भी ऐसे समय पर जब वो अभी हाल ही में एशिया कप का खिताब जीतकर आई है.

कुसल मेंडिस ने बचाई श्रीलंका की लाज

नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में कुसल मेंडिस ने श्रीलंका की नाक कटने से बचा लिया. मेंडिस ने श्रीलंका के 162 रनों के कुल स्कोर में से 79 रनों का योगदान दिया. मेंडिस के अलावा चरित असलंका ने 31 रनों की साधारण पारी खेली. इन दो बल्लेबाजों के अलावा किसी भी बल्लेबाज का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा.

श्रीलंका के लिए पथुम निसंका ने 21 गेंदों पर 14 रन, धनंजय डीसिल्वा 0, भानुका राजापक्षा 13 गेंदों में 19 रन, दसून शानका 5 गेंदों में 8 रन, वनिंदु हसरंगा ने 4 गेंदों पर 5 रन और चमिका करुणारत्ना ने 2 गेंदों पर 2 रन बनाए.

नीदरलैंड्स के लिए मैक्स ओडाउड ने बनाए सबसे ज्यादा रन

श्रीलंका से मिले 163 रनों के टारगेट को चेज करने के लिए आई नीदरलैंड्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन ही बना पाई. हालांकि, नीदरलैंड्स की शुरुआत अच्छी रही लेकिन धीरे-धीरे बैंटिंग कर रहे विक्रमजीत सिंह 7 रन बनाकर आउट हो गए. नीदरलैंड्स की बैटिंग के दौरान श्रीलंका के गेंदबाजों को अपना स्कोर बचाने में वैसे तो कोई खास समस्या नहीं हुई लेकिन श्रीलंका का कोई भी टॉप बॉलर मैक्स ओडाउड को आउट नहीं कर पाया. मैक्स ने 53 गेदों पर 71 रन बनाए और नीदरलैंड्स की पारी खत्म होने तक नॉट आउट रहे.

वनिंदु हसरंगा ने खैर यहां भी अपनी धारदार बॉलिंग का नमूना पेश किया. हसरंगा ने श्रीलंका की जीत में बड़ी भूमिका निभाई और 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा महीश थीक्षना ने दो विकेट चटकाए. लहिरू कुमारा और बिनुरा फर्नांडो को 1-1 विकेट मिला. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि श्रीलंका की बल्लेबाजी की तुलना में श्रीलंका की गेंदबाजी मजबूत दिखाई दे रही है.