Netherlands vs India: विराट कोहली से रहम की उम्मीद कर रहा नीदरलैंड्स, कप्तान बोले- टीम इंडिया के साथ खेलना, सपना सच होने जैसा
नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा,‘‘ हमारे लिए ये बहुत बड़ा मैच है. आप हमेशा विश्व कप में खेलने का सपना देखते हैं और ऐसे में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलना सपना सच होने जैसा है.’’
ICC T20 World Cup, Netherlands vs India: नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) को उम्मीद है कि टीम इंडिया (Team India) के स्टार बैट्समैन विराट कोहली (Virat Kohli) गुरुवार को यहां होने वाले टी20 विश्वकप (T20 World Cup) मैच में उनके खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) जैसी पारी नहीं खेलेंगे. एडवर्ड्स मेलबर्न (Melbourne) के स्थानीय निवासी हैं जो बाद में नीदरलैंड्स में बस गए थे. न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक स्कॉट एडवर्ड्स को टीम इंडिया के खिलाफ अपनी टीम से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है लेकिन वे चाहते हैं कि उनकी टीम जितना संभव हो, अपना बेस्ट क्रिकेट खेलें. एडवर्ड्स ने मैच से पहले बुधवार को कहा,‘‘ विराट ने उस दिन जो पारी खेली थी, वह अद्भुत थी. उम्मीद है वह हमारे खिलाफ ऐसी पारी नहीं खेलेंगे.’’
टीम इंडिया के साथ मैच खेलना ही सपना सच होने जैसा
नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा,‘‘ हमसे बहुत कम लोग जीत की उम्मीद कर रहे हैं इसलिए हम पर बहुत ज्यादा दबाव नहीं है. हम अपनी क्षमता के हिसाब ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.’’ नीदरलैंड्स जैसी टीम के लिए भारत के खिलाफ खेलने का मौका मिलना ही एक बड़ा सपना सच होने जैसा है. एडवर्ड्स ने कहा,‘‘ हमारे लिए ये बहुत बड़ा मैच है. आप हमेशा विश्व कप में खेलने का सपना देखते हैं और ऐसे में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलना सपना सच होने जैसा है.’’
आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में विराट कोहली ने लगाई लंबी छलांग
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों में 82 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. इस पारी की बदौलत ही विराट कोहली की रैंकिंग में शानदार सुधार देखने को मिला है. विराट कोहली अब बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में 14वें स्थान से 9वें स्थान पर आ गए हैं. विराट कोहली के अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की रैंकिंग में भी अच्छा ग्रोथ आया है. भुवनेश्वर अब 12वें स्थान से 10वें स्थान पर आ गए हैं तो वहीं हार्दिक छठे स्थान से तीसरे स्थान पर आ गए हैं.