ICC T20 World Cup 2022 India vs South Africa: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 स्टेज का 18वां मैच रविवार को पर्थ में टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. पर्थ की मौजूदा विकेट और दोनों टीमों के बॉलिंग अटैक के आधार पर देखें तो दक्षिण अफ्रीका की टीम भारतीय टीम पर भारी नजर आ रही है. हालांकि, टी20 क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच जैसा रिकॉर्ड है, उसे देखकर टीम इंडिया को निश्चित रूप से काफी सुकून मिलेगा. बताते चलें कि टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 23 टी20 मैच खेले जा चुके हैं.

टी20 क्रिकेट में कैसा है भारत और दक्षिण अफ्रीका हेड टू हेड रिकॉर्ड 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए कुल 23 टी20 मैचों में से टीम इंडिया ने 13 मैच जीते हैं तो वहीं दक्षिण अफ्रीका ने 9 मैचों में जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच आखिरी 5 टी20 मैचों की बात करें तो भारत ने 3 और दक्षिण अफ्रीका ने 1 मैच जीता है. जबकि दोनों टीमों के बीच खेला गया 1 टी20 मैच बेनतीजा रहा. इनमें से आखिरी 3 मैच, भारत में खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज में खेले गए थे. जहां भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया था.

पिछले 5 मैचों में किस टीम का कैसा रहा हाल 

इसके अलावा दोनों टीमों के पिछले 5-5 मैचों की बात करें तो भारत ने 5 में से 4 मैच जीते हैं और 1 मैच हारा है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका ने 2 मैच जीते हैं, 2 हारे हैं और 1 मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमों के पिछले 5-5 मैचों में से 2-2 मैच इसी टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए हैं. जहां टीम इंडिया ने पहले पाकिस्तान और फिर नीदरलैंड्स को हराया था. जबकि दक्षिण अफ्रीका का जिम्बाब्वे के साथ पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था और दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 104 रनों की विशाल जीत दर्ज की थी.