ICC T20 World Cup 2022, India vs Pakistan Head to Head: टी20 विश्व कप में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें मेलबर्न के मैदान पर आमने-सामने होंगी. यहां हम आपको बताएंगे कि भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 क्रिकेट में कितनी बार आमने-सामने हुई हैं और कौन-सी टीम ने कितने मैचों में बाजी मारी है. बताते चलें कि टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान की टीमें आखिरी बार यूएई में खेले गए एशिया कप 2022 (टी20) में दो बार भिड़ी थीं. पहली बार में जहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था तो दूसरी बार पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 5 विकेट से शिकस्त दी थी. इसके अलावा दोनों टीमें साल 2021 में खेले गए टी20 विश्व कप में भी एक बार भिड़ी थीं, जिसमें पाकिस्तान ने विराट कोहली की टीम इंडिया को 10 विकेट से बुरी तरह हराया था.

भारत-पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टी20 मुकाबलों की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल 11 मैच खेले जा चुके हैं. जिनमें टीम इंडिया ने 7 मैच जीते जबकि 3 मैच में पाकिस्तान ने बाजी मारी थी. दोनों टीमों के बीच टी20 विश्व कप 2007 में खेला गया एक मैच टाई हो गया था, जिसमें टीम इंडिया ने बॉल आउट गेम में पाकिस्तान को हराकर मैच जीत लिया था.

टी20 क्रिकेट में क्या है टीम इंडिया और पाकिस्तान का अधिकतम और न्यूनतम स्कोर

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए आखिरी 5 मैचों की बात करें तो टीम इंडिया ने 3 और पाकिस्तान ने 2 मैच जीते हैं. टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का अधिकतम स्कोर 192/5 पर है और न्यूनतम स्कोर 133/9 है. वहीं, टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान का अधिकतम स्कोर 182/5 है और न्यूनतम स्कोर 83/10 है.

टी20 वर्ल्ड कप में कैसा है भारत-पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल 6 मैच खेले गए हैं, जहां भारत ने 4 और पाकिस्तान ने 1 मुकाबला जीता है. साल 2007 में खेले गए टी20 विश्व कप का एक मैच टाई हुआ था, जहां भारत ने बॉल आउट गेम में पाकिस्तान को हराकर मैच जीत लिया था.