ICC T20 World Cup 2022 India vs Bangladesh: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का 35वां मैच आज टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में खेला जा रहा है. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए और बांग्लादेश को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत की शुरुआत काफी खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा जीवनदान मिलने के बावजूद चौथे ही ओवर में 8 गेंदों पर 2 रन बनाकर हसन महमूद की गेंद पर आउट हो गए. रोहित का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए विराट कोहली क्रीज पर आए. लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल ने आज शानदार बैटिंग की और मात्र 32 गेंदों पर 50 रन बना डाले.

केएल राहुल और विराट कोहली के बीच हुई 67 रनों की पार्टनरशिप

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केएल राहुल और विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 37 गेंदों पर 67 रनों की पार्टनरशिप हुई. लेकिन ये पार्टनरशिप आगे नहीं बढ़ सकी क्योंकि केएल राहुल फिफ्टी बनाते ही शाकिब अल हसन की गेंद पर आउट हो गए. राहुल के आउट होने के बाद बैटिंग करने के लिए आए सूर्य कुमार यादव ने कोहली के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए. सूर्य कुमार यादव 16 गेंदों में 30 रन बनाकर शाकिब अल हसन का दूसरा शिकार बने. सूर्य कुमार और विराट के बीच चौथे विकेट के लिए 25 गेंदों पर 38 रनों की पार्टनरशिप हुई. सूर्य कुमार का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली को दूसरे एंड से किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला.

सूर्य कुमार यादव का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली को नहीं मिला किसी बल्लेबाज का साथ

तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए विराट कोहली 44 गेंदों पर 64 रन बनाकर नॉट आउट रहे. उन्होंने अपनी पारी में 1 छक्का और 8 चौके लगाए. इनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. हार्दिक पांड्या 5, दिनेश कार्तिक 7 और अक्षर पटेल 7 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली के साथ रविचंद्रन अश्विन 6 गेंदों में 13 रन बनाकर नॉट आउट वापस लौटे. बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. शाकिब अल हसन को 2 विकेट मिला. जबकि तस्कीन अहमद, शरीफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान को कोई विकेट नहीं मिला.