ICC ODI cricket world cup 2023 semi-final ticket booking online: क्रिकेट विश्वकप 2023 ग्रुप स्टेज के अंतिम पड़ाव से निकलकर अब सेमीफाइनल और फाइनल की तरफ बढ़ रहा है. सेमीफाइनल के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टीम ने क्वालिफाई कर लिया है. वहीं, चौथी टीम के लिए पाक, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच जंग है. पहला सेमीफाइनल मैच  15 नवंबर 2023 को वानखड़े स्टेडियम मुंबई और दूसरा सेमीफाइनल 16 ईडन गार्डन्स कोलकाता में खेला जाएगा. फाइनल मैच 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा.

ICC ODI cricket world cup 2023 semi-final ticket booking online: यहां पर करें रजिस्ट्रेशन, क्रिकेट फैंस के लिए आखिरी मौका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा है, 'विश्वकप 2023 के तीन अहम मैच पहला सेमीफाइनल (15 नवंबर), दूसरा सेमीफाइनल (16 नवंबर) और फाइनल मैच (19 नवंबर) के टिकट्स नौ नवंबर 2023 को आधिकारिक वेबसाइट www.tickets.cricketworldcup.com पर रात आठ बजे से उपलब्ध होंगे.  ये क्रिकेट फैंस के लिए आखिरी मौका है कि वह विश्वकप का जादू, थ्रिल और नए विश्व चैंपियन  की ताजपोशी का लुत्फ मैदान पर उठाएं.

ICC ODI cricket world cup 2023 semi-final ticket booking online: कहां होगा भारत का सेमीफाइनल मैच

प्वाइंट्स टेबल में ग्रुप स्टेज पर भारत फिलहाल 16 अंकों के साथ टॉप पर है. वहीं, साउथ अफ्रीका 12 अंक और ऑस्ट्रेलिया 12 अंक के साथ नंबर दो और नंबर तीन पर है. चौथे नंबर के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान तीन टीमें दावेदार है. ऐसे में यदि पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया तो भारत की टक्कर ईडेन गार्डन्स कोलकाता के मैदान पर होगी. वहीं, यदि न्यूजीलैंड या अफगानिस्तान में से किसी एक टीम ने क्वालिफाई किया तो वानखड़े स्टेडियम मुंबई में सेमीफाइनल मैच होगा. 

भारत का ग्रुप स्टेज में आखिरी मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ है. टीम इंडिया दिवाली के दिन यानी 12 नवंबर 2023 को नीदरलैंड्स के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में उतरेगी.  फैंस सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट्स आईसीसी के आधिकारिक टिकट पार्टनर बुक माय शो से भी टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं.