ICC World Cup 2023 Opening Ceremony, When and How to watch, Live Streaming: क्रिकेट महाकुंभ विश्वकप 2023 का दुनिया भर के क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पांच अक्टूबर से 10 टीमें क्रिकेट के सबसे बड़े खिताब के लिए आमने-सामने होगी. इससे एक दिन पहले यानी चार अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में ओपनिंग सेरेमनी होगी. इस ओपनिंग सेरेमनी में सभी 10 टीमों के कप्तान और खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा कई बॉलीवुड सितारे भी क्रिकेट वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म कर सकते हैं. जानिए कब और कहां पर देखें आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2023 ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग. 

ICC World Cup 2023 Opening Ceremony, When and How to watch: टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म में देखें लाइव स्ट्रीमिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्वकप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी आप आईसीसी के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 में देख सकते हैं. इसके अलावा आप ओटीटी प्लेटफॉर्म में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी विश्वकप की ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिं मुफ्त में देखी जा सकती है यानी इसके लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी. गौरतलब है कि भारत पहली बार अकेले विश्वकप की मेजबानी कर रहा है. इससे पहले साल 2011 में भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने संयुक्त मेजबानी की थी. साल 2011 विश्वकप की ओपनिंग सेरेमनी बांग्लादेश में आयोजित की गई थी.

World Cup 2023, India Squad: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव.

World Cup 2023, Australia Squad: वर्ल्ड कप के लिए टीम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जंपा.

World Cup 2023, England Squad: वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम 

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.

World Cup 2023, New Zealand Squad: वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 

केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग.

World Cup 2023, South Africa Squad: वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम

तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, लिजाद विलियम्स. 

World Cup 2023, Pak Squad: वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.

World Cup 2023, Srilanka Squad: वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम

दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंत.

World Cup 2023, Bangladesh Squad: वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन कुमार दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद , शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब.

World Cup 2023, Afghanistan Squad: वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

World Cup 2023, Netherland Squad: वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड क्रिकेट टीम 

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामनुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.