ICC Men's T20 World Cup 2022: टीम इंडिया (Team India) के उभरते हुए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने टी20 विश्व कप में अपने अच्छे प्रदर्शन का क्रेडिट ऑस्ट्रेलिया (Australia) की कठोर और उछाल भरी पिचों पर बॉलिंग लाइन में निरंतरता रखने को दिया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज 23 साल के अर्शदीप ने मौजूदा टी20 विश्व कप में 4 मैच में 9 विकेट चटकाए हैं जिसमें पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 32 रन पर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. अर्शदीप ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए, ‘‘मेरा ध्यान हमेशा से अपने परफॉर्मेंस में निरंतरता पर रहा है. इंटरनेशनल लेवल पर आप कमजोर बॉल डालने की स्थिति में बिल्कुल नहीं होते. मैं नई बॉल या फिर पुरानी बॉल से भी बॉलिंग करते हुए अच्छा परफॉर्म करना चाहता हूं. मैं जरूरत के हिसाब से विकेट चटकाना चाहता हूं या फिर विरोधी टीम के रन रेट को कंट्रोल में रखना चाहता हूं.’’

वर्ल्ड कप में डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं अर्शदीप सिंह

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अर्शदीप सिंह ने कहा, ‘‘पारस म्हांब्रे (भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच) ने मेरे साथ गेंदबाजी रन अप पर काफी काम किया है. उन्होंने कहा कि अगर मैं सीधा आऊंगा तो मेरी लाइन में ज्यादा निरंतरता होगी. ऑस्ट्रेलिया की विकेटों पर आप खराब लाइन के साथ गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं. इसलिए मैं सीधे आने की कोशिश कर रहा हूं और मुझे इसका रिजल्ट भी दिख रहा है लेकिन उम्मीद करता हूं कि मैं आने वाले समय में इससे भी अच्छा परफॉर्म करूंगा.’’ बताते चलें कि मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप ने अपने बाउंसर के दम पर डेथ ओवरों में शानदार बॉलिंग की है.

अर्शदीप सिंह ने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट में किया था डेब्यू

ये पूछने पर कि वे ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में अपनी लेंथ पर क्या काम कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘हम लगभग एक हफ्ता पहले पर्थ पहुंचे और अपनी लेंथ पर काम करना शुरू कर दिया क्योंकि सभी की लेंथ अलग-अलग होती है. प्रैक्टिस करते हुए हम उछाल को देखते हुए सही लेंथ को पहचानने में सफल रहे. मुझे लगता है कि अच्छी तैयारी के साथ हमने अच्छे रिजल्ट्स हासिल किए हैं.’’ बताते चलें कि इस साल भारत के लिए डेब्यू करने वाले अर्शदीप सिंह टी20 विश्व कप में प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट भी शामिल हैं. जिसके बाद उन्होंने नीदरलैंड्स, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ अगले तीन मैचों में भी दो-दो विकेट चटकाए हैं.

भाषा इनपुट्स के साथ