ICC Men's T20 World Cup 2022 Semi Finals Schedule: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए आखिरी लीग मुकाबले का रिजल्ट आते ही सेमीफाइनल की तस्वीर साफ हो गई है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा ये टी20 विश्व कप बड़े उलटफेर के लिए हमेशा याद किया जाएगा. टी20 विश्व कप में आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया, जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराया तो नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सनसनी मचा दी. हालांकि, इनमें सबसे बड़ा नुकसान दक्षिण अफ्रीका को हुआ, जो इस हार की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गया. सुपर-12 स्टेज खत्म होने के साथ ही अब दो दिनों के बाद यानी बुधवार से सेमीफाइनल के मुकाबले शुरु हो जाएंगे.

12 टीमों में से टीम इंडिया के खाते में आए सबसे ज्यादा अंक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्व कप 2022 के सुपर-12 स्टेज की 12 टीमों में सबसे ज्यादा अंक भारत के खाते में ही आए. रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने सुपर-12 स्टेज में 8 अंक अर्जित किए जबकि न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खाते में 7-7 अंक रहे. 7 अंक होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गया था क्योंकि ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट कम था. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सभी 4 टीमों में पाकिस्तान के खाते में सबसे कम 6 अंक आए. इसके अलावा, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तान इकलौती ऐसी टीम है जिसे सुपर-12 स्टेज के दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जबकि भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को 1-1 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा.

सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया

सुपर-12 स्टेज खत्म होने के बाद बुधवार से सेमीफाइनल के मुकाबले शुरू हो जाएंगे. बुधवार, 9 नवंबर को खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आमने-सामने होंगी तो वहीं गुरुवार, 10 नवंबर को दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड से एडिलेड के मैदान में होगा. विश्व कप 2022 के ग्रुप-1 में जहां न्यूजीलैंड 7 अंकों के साथ टॉप पर रही तो ग्रुप-2 में भारत 8 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहा. ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार, 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.