ICC Men's T20 World Cup 2022 Semi Final 2 India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को एडिलेड के मैदान पर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मैच का विनर फाइनल मुकाबले में रविवार को मेलबर्न में पाकिस्तान से भिड़ेगा. बुधवार को सिडनी में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली. बताते चलें कि टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अभी तक कुल 22 मैच खेले गए हैं जिनमें भारत ने 12 और इंग्लैंड ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है.

अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को हरा चुका है इंग्लैंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड का सफर काफी शानदार रहा है. ग्रुप-1 के सुपर-12 स्टेज में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को हराया था. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. लीग राउंड में इंग्लैंड को सिर्फ 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा था जब बारिश से प्रभावित मैच में आयरलैंड ने डकवर्थ लुइस मेथड से जीत दर्ज कर ली थी. इंग्लैंड के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया को एडिलेड के मैदान में अपनी बेस्ट टीम के साथ बेस्ट परफॉर्मेंस देना होगा.

इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में मिल सकता है मौका

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 तकरीबन फाइनल है. लेकिन, विकेटकीपर के रूप में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसे मौका दिया जाएगा, इसके बारे में अभी तक कुछ क्लियर नहीं हुआ है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ दिनेश कार्तिक को मौका दिया जाएगा या ऋषभ पंत को, इसके बारे में वे अभी कुछ नहीं कह सकते. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत को मौका दिए जाने की संभावना ज्यादा है.

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का प्लेइंग 11 इस प्रकार हो सकता है

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.