ICC Men's T20 World Cup 2022 Semi Final 2 India vs England: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को टीम इंडिया और इंग्लैंड एडिलेड के मैदान में आमने-सामने होंगी. इस मैच में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, जहां उनका मुकाबला अभी सिडनी में खेले जा रहे न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच हो रहे पहले सेमीफाइनल मैच के विनर से मेलबर्न में होगा. विश्व कप 2022 में टीम इंडिया और इंग्लैंड के प्रदर्शन पर नजर डालें तो दोनों टीमों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. हालांकि, गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि फाइनल में कौन-सी टीम पहुंचेगी क्योंकि अभी इस सवाल का जवाब किसी के पास भी नहीं है.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा चुके हैं कुल 22 मैच

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टी20 क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक कुल 22 मैच खेले जा चुके हैं जहां टीम इंडिया ने 12 और इंग्लैंड ने 10 मैचों में जीत हासिल की है. इसके अलावा अगर टी20 वर्ल्ड कप की बात की जाए तो भारत और इंग्लैंड की टीमें 2007, 2009 और 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ी हैं. टी20 विश्व कप में खेले गए 3 मुकाबलों में भारत ने 2 और इंग्लैंड ने 1 मैच जीता है.

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के दौरे पर जीती थी टी20 सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए आखिरी टी20 मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया इस साल जुलाई में इंग्लैंड के दौरे पर गई थी, जहां 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी. टीम इंडिया ने इस टी20 सीरीज में 2 मैचों में जीत दर्ज की थी तो वहीं इंग्लैंड को 1 मैच में जीत नसीब हुई थी.

वर्ल्ड कप 2022 में कैसा रहा है इंग्लैंड का सफर

टी20 विश्व कप 2022 में भारत और इंग्लैंड के अभी तक की सफर की बातें करें तो सुपर-12 स्टेज के लिए इंग्लैंड को ग्रुप-1 में रखा गया था तो टीम इंडिया को ग्रुप-2 में रखा गया था. इंग्लैंड ने लीग राउंड में अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को हराया था. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था तो वहीं बारिश से प्रभावित मैच में इंग्लैंड को आयरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

भारत को दक्षिण अफ्रीका से मिली थी हार

वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया ने लीग राउंड में पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे पर जीत हासिल की थी. जबकि रोहित शर्मा की टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. दोनों टीमों के मौजूदा प्रदर्शन देखते हुए ये साफ है कि गुरुवार को एडिलेड में खेला जाने वाला दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है     और अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम ही फाइनल में पहुंचेगी.