ICC Men's T20 World Cup 2022 Semi Final 1 New Zealand vs Pakistan: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं. सिडनी में खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन कीवी टीम इस फैसले को भुनाने में पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पाई. न्यूजीलैंड ने यहां पाकिस्तान के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 152 रनों का साधारण स्कोर खड़ा किया और पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने के लिए 153 रनों का आसान लक्ष्य दिया. 

विकेट होने के बावजूद तेजी से रन नहीं बना पाए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 53 रनों की पारी खेली. 35 गेंदों में खेली गई इस पारी में मिचेल ने 1 छक्का और 3 चौके लगाए और नॉट आउट वापस लौटे. कप्तान केन विलियमसन ने 42 गेंदों पर 46 रनों की धीमी पारी खेली. इनके अलावा फिन ऐलेन ने 4, ग्लेन फिलिप्स सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. जेम्स नीशम ने 12 गेंदों पर 16 रन बनाए और मिचेल के साथ नॉट आउट वापस गए. बताते चलें कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाई और तेज गति से रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाई. न्यूजीलैंड के पास काफी विकेट्स बचे थे लेकिन उनके पास पाकिस्तान के गेंदबाजों का कोई जवाब नहीं था.

शाहीन शाह अफरीदी ने चटकाए 2 विकेट

पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए जबकि मोहम्मद नवाज को 1 विकेट मिला. इसके अलावा किसी भी गेंदबाज को कोई विकेट नहीं मिला. बताते चलें कि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. जिसका मुकाबला, गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के विनर से फाइनल में होगा. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा.