New Zealand vs Pakistan: न्यूजीलैंड को रौंदकर फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने दिलाई एकतरफा जीत
ICC Men's T20 World Cup 2022 Semi Final 1 New Zealand vs Pakistan: बाबर आजम की पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में पहुंच गई है. सिडनी में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आज पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया.
ICC Men's T20 World Cup 2022 Semi Final 1 New Zealand vs Pakistan: बाबर आजम की पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में पहुंच गई है. सिडनी में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आज पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. बताते चलें कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन कीवी टीम इस फैसले को भुनाने में पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पाई. न्यूजीलैंड ने यहां पाकिस्तान के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 152 रनों का साधारण स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.
न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने खेली सबसे ज्यादा 53 रनों की पारी
न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 53 रनों की पारी खेली. 35 गेंदों में खेली गई इस पारी में मिचेल ने 1 छक्का और 3 चौके लगाए और नॉट आउट वापस लौटे. कप्तान केन विलियमसन ने 42 गेंदों पर 46 रनों की धीमी पारी खेली. इनके अलावा फिन ऐलेन ने 4, ग्लेन फिलिप्स सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. जेम्स नीशम ने 12 गेंदों पर 16 रन बनाए और मिचेल के साथ नॉट आउट वापस गए.
विकेट होने के बावजूद तेजी से रन नहीं बना पाए न्यूजीलैंड के धुरंधर बल्लेबाज
बताते चलें कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज शुरुआती झटकों से उबरने में फेल रहे और तेज गति से रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए. न्यूजीलैंड के पास काफी विकेट्स बचे थे लेकिन उनके पास पाकिस्तान के गेंदबाजों का कोई जवाब नहीं था. लिहाजा, पाकिस्तान के गेंदबाज बेशक विकेट नहीं ले पाए लेकिन वे कीवी बल्लेबाजों के हाथ बांधने में पूरी तरह से कामयाब रहे और उन्हें एक-एक बाउंड्री के लिए तरसा दिया. पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए जबकि मोहम्मद नवाज को 1 विकेट मिला. इसके पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज को कोई विकेट नहीं मिला.
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के आगे न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने किया सरेंडर
न्यूजीलैंड से मिले 153 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत उम्मीद से भी ज्यादा सॉलिड रही. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच पहले विकेट के लिए 105 रनों की पार्टनरशिप हुई. पाकिस्तान का पहला विकेट बाबर आजम के रूप में गिरा. बाबर ने 42 गेंदों पर 53 रन बनाए, जिनमें 7 चौके शामिल थे. बाबर को ट्रेंट बोल्ट ने डैरिल मिचेल के हाथों कैच कराया. बाबर के आउट होने के बाद मोहम्मद हारिस तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए. उधर, मोहम्मज रिजवान ने कीवी गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी. हालांकि, कुछ ही देर बाद वो भी बोल्ट का शिकार बन गए.
मोहम्मद रिजवान ने खेली 57 रनों की शानदार पारी
जिस वक्त मोहम्मद रिजवान आउट हुए, तब तक न्यूजीलैंड के लिए काफी देर हो चुकी थी और उनके हाथ से मौका निकल चुका था. रिजवान का विकेट 132 रनों के स्कोर पर गिरा, 43 गेंदों पर 57 रनों की पारी में उन्होंने 5 चौके लगाए. रिजवान के आउट होने के बाद अब क्रीज पर दो नए बल्लेबाज मोहम्मद हारिस और शान मसूद थे. पाकिस्तान को जब जीतने के लिए सिर्फ 2 रनों की जरूरत थी तो हारिस ने अपना विकेट गंवा दिया. हारिस ने 26 गेंदों पर 30 रन बनाए मिचेल सैंटनर की गेंद पर फिन ऐलेन को अपना कैच थमा दिया.
पाकिस्तान के लिए शान मसूद के बल्ले से निकला विजयी रन
हारिस के आउट होने के बाद इफ्तिखार अहमद 5वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए थे लेकिन उन्हें 1 भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला और वे 0 पर ही नॉट आउट वापस लौटे. पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने विजयी रन बनाया. मसूद 4 गेंदों पर 3 रन बनाकर नाबाद लौटे. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 2 और मिचेल सैंटनर ने 1 विकेट लिया. बताते चलें कि फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के विनर से होगा. आईसीसी टी20 विश्व कप का फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा.