ICC Men's T20 World Cup 2022  New Zealand vs Ireland: फॉर्म में लौटे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की 35 गेंदों पर 61 रनों की पारी के बाद स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 35 रनों से हराकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. शुक्रवार को खेले गए मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) एक समय 200 रन के पार जाती दिख रही थी लेकिन आयरलैंड (Ireland) के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल (Joshua Little) ने हैट्रिक लेकर न्यूजीलैंड को 6 विकेट पर 185 रन के स्कोर पर रोक दिया. न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 186 रनों के लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 150 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढी ने 26 और मिशेल सेंटनेर ने 29 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए. तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने तीन विकेट चटकाए.

ग्रुप-1 में टॉप पर बरकरार न्यूजीलैंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयरलैंड पर मिली इस जीत के साथ न्यूजीलैंड के 5 मैचों में 7 अंक हो गए हैं और उसका नेट रनरेट ऑस्ट्रेलिया तथा इंग्लैंड से काफी अच्छा है. टी20 विश्व कप 2022 में आयरलैंड बेशक सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई लेकिन उसने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसी ताकतवर टीमों को धूल जरूर चटा दी. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में आज आयरलैंड के लिए पॉल स्टर्लिंग ने 27 गेंद में 37 और कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 25 गेंद में 30 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिये 49 गेंदों में 68 रनों की पार्टनरशिप की लेकिन 6 गेंदों के भीतर दोनों के विकेट गिरने के बाद आयरलैंड की हार लगभग तय हो गई थी.

केन विलियमसन ने पहली बार 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए

इससे पहले आयरलैंड के तेज गेंदबाज लिटिल ने यादगार हैट्रिक ली. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान विलियमसन ने टूर्नामेंट में पहली बार 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए. विलियमसन के अलावा ओपनिंग बैट्समैन फिन एलेन ने 18 गेंदों में 32, ग्लेन फिलिप्स ने 9 गेंदों में 17 और डेरिल मिशेल ने 21 गेंदों में नाबाद 31 रनों की पारी खेली.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लिटिल ने डेथ ओवरों में न्यूजीलैंड के रन रेट पर लगाम कसने में कामयाबी हासिल की. उन्होंने 19वें ओवर में लगातार तीन गेंदों पर विलियमसन, जिम्मी नीशम और मिशेल सेंटनर के विकेट चटकाए.

जोशुआ लिटिल से पहले कार्तिक मेयाप्पन ने ली थी हैट्रिक

विलियमसन बड़ा शॉट खेलने की कोशिस में डीप में कैच दे बैठे जबकि नीशम और सेंटनर LBW आउट हुए. संयुक्त अरब अमीरात के कार्तिक मेयाप्पन के बाद इस विश्व कप की ये दूसरी हैट्रिक थी. कार्तिक ने श्रीलंका के खिलाफ ये कारनामा किया था.

न्यूजीलैंड के लिए सबसे अच्छी बात ये रही कि कप्तान केन विलियमसन लंबे समय के बाद आज फॉर्म में दिखे. शुरूआत में संघर्ष करने के बाद उन्होंने खुलकर बैटिंग की. विलियमसन ने तेज गेंदबाज बैरी मैकार्थी को डीप मिडविकेट पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. फिफ्टी करने के दो गेंद बाद उन्होंने उसी जगह पर दूसरा छक्का लगाया. वे 19वें ओवर में इसी तरह का शॉट खेलने के प्रयास में कैच दे बैठे. आयरलैंड ने आखिरी दो ओवर में 12 रन ही दिए.

भाषा इनपुट्स के साथ