ICC Men's T20 World Cup 2022 India vs Zimbabwe: टीम इंडिया को मिला नया डेथ ओवर स्पेशलिस्ट! अब नहीं खलेगी जसप्रीत बुमराह की कमी
ICC Men's T20 World Cup 2022: बुधवार को बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ एक रोमांचक मैच में 5 रनों से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि टीम ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को डेथ ओवरों के लिए तैयार किया है.
ICC Men's T20 World Cup 2022: बुधवार को बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ एक रोमांचक मैच में 5 रनों से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि टीम ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को डेथ ओवरों के लिए तैयार किया है. बताते चलें कि अर्शदीप सिंह को जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) की जगह टीम में शामिल किया गया है, जो चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी में अर्शदीप सिंह ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा के मुताबिक बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ओवर के लिए उनके पास अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) में से किसी एक गेंदबाज को चुनना था, जहां रोहित ने अर्शदीप पर भरोसा जताया.
बांग्लादेश को जीत के लिए आखिरी ओवर में चाहिए थे 20 रन
23 साल के युवा गेंदबाज अर्शदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 रन से मिली जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने डेथ ओवरों में धारदार गेंदबाजी की. बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 20 रनों की जरूरत थी. नुरुल हसन (Nurul Hasan) ने अर्शदीप पर छक्का और चौका लगाया लेकिन ये गेंदबाज शांत बना रहा और अंत में दो शानदार यॉर्कर डालकर भारत को जीत दिला दी.
तो इस वजह से अर्शदीप सिंह को दिया गया आखिरी ओवर
रोहित ने मैच के बाद कहा,‘‘ जब अर्शदीप टीम में आया तो हमने उससे डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए कहा था. बुमराह टीम में नहीं है और ऐसे में ये काम किसी के लिए भी आसान नहीं था. एक युवा गेंदबाज के लिए इस तरह की भूमिका निभाना आसान नहीं है लेकिन हमने उसे तैयार किया. वह पिछले 8-9 महीनों से ये भूमिका निभा रहा है. अगर कोई किसी काम को लगातार कर रहा है तो मैं उसका समर्थन करता हूं. हमारे पास आखिरी ओवर के लिए शमी और अर्शदीप के रूप में दो ऑप्शन थे.’’
कम ओवर होने की वजह से कोई भी टीम जीत सकती थी मैच
रोहित ने मैच के बारे में कहा,‘‘ मैं शांत था लेकिन साथ ही कुछ नर्वस भी था. टीम के रूप में अपनी रणनीति पर अमल करने के लिए शांत बने रहना महत्वपूर्ण होता है. कम ओवर के मैच में कोई भी टीम जीत सकती है. लेकिन बारिश के बाद जब खेल शुरू हुआ तो हमने संयम बनाए रखा और आखिर में हमें एक अच्छी जीत मिली. ’’