ICC Men's T20 World Cup 2022 India vs Zimbabwe Head to Head Records: रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के 42वें मैच में टीम इंडिया का मुकाबला जिम्बाब्वे से होगा. ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच बहुत महत्वपूर्ण है. यदि टीम इंडिया कल खेले जाने वाले मैच में जिम्बाब्वे को हरा देती है तो रोहित शर्मा की टीम न सिर्फ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी बल्कि वे ग्रुप-2 के पॉइन्ट्स टेबल में भी टॉप पर बनी रहेगी. यदि रविवार को मेलबर्न में बारिश हो जाती है और मैच रद्द कर दिया जाता है तो ऐसी स्थिति में भी टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. हालांकि, जिम्बाब्वे को हल्के में आंकने की भूल टीम इंडिया के लिए भारी पड़ सकती है.

वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर मचा दी थी सनसनी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2022 की ही बात करें तो यहां जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर पूरे क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी थी. लिहाजा, इस टीम को मजाक में लेना किसी भी टीम के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है. मौजूदा हालातों को देखते हुए ये तय है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान ने जो गलती की थी, भारत वैसी गलती करना बिल्कुल नहीं चाहेगा. आइए जानते हैं कि भारत और जिम्बाब्वे के बीच अभी तक कितने टी20 मैच खेले गए हैं और दोनों टीमों के बीच टी20 क्रिकेट में कैसा रिकॉर्ड है.

टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच अभी तक खेले जा चुके हैं 7 टी20 मैच

टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच अभी तक कुल 7 टी20 मैच खेले जा चुके हैं. जिनमें भारत ने 5 बार जीत हासिल की तो वहीं दूसरी ओर जिम्बाब्वे भी 2 मैचों में टीम इंडिया को धूल चटाने में कामयाब रहा. दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 5 टी20 मैचों की बात करें तो भारत ने 3 और जिम्बाब्वे ने 2 मैच जीते हैं. भारत और जिम्बाब्वे के बीच आखिरी टी20 मैच 22 जून, 2016 को खेला गया था, जहां भारत को रोते-धोते 3 रनों से जीत मिली थी. बताते चलें कि भारत और जिम्बाब्वे 6 साल से भी ज्यादा टाइम के बाद किसी टी20 मैच में आमने-सामने होंगे.