T20 World Cup 2022 India vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे पर कहर बनकर टूटे सूर्य कुमार यादव, टीम इंडिया ने दिया 187 रनों का लक्ष्य
ICC Men's T20 World Cup 2022 India vs Zimbabwe: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को जीत के लिए 187 रनों का कठोर लक्ष्य दिया है. जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया.
ICC Men's T20 World Cup 2022 India vs Zimbabwe: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को जीत के लिए 187 रनों का कठोर लक्ष्य दिया है. जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया. केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 13 गेंदों में सिर्फ 15 रन बनाकर ब्लेसिंग मुजाराबानी का शिकार बन गए. रोहित के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए विराट कोहली ने पहली ही गेंद पर चौके के साथ खाता खोला लेकिन आज उनका बल्ला अपनी लय में नहीं दिखा. विराट कोहली 25 गेंदों में 26 रन बनाकर शॉन विलियम्स की गेंद पर आउट हो गए.
मौके का फायदा उठाने से चूक गए ऋषभ पंत
विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद अच्छी लय में दिख रहे केएल राहुल भी आउट होकर पवेलियन लौट गए. राहुल ने 35 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली और सिकंदर रजा की गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश में बाउंड्री पर वेलिंग्टन मसाकाद्जा के हाथों लपके गए. अब क्रीज पर दो नए बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव और वर्ल्ड कप 2022 में पहला मैच खेल रहे ऋषभ पंत मौजूद थे. हालांकि, ऋषभ पंत इस बड़े मौके को भुनाने में पूरी तरह से फेल रहे और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में शॉन विलियम्स का दूसरा शिकार बन गए. ऋषभ ने यहां 5 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाए. ऋषभ का विकेट गिरने के बाद सूर्य कुमार यादव का साथ निभाने के लिए छठे नंबर पर बैटिंग करने के लिए हार्दिक पांड्या को भेजा गया.
सूर्य कुमार यादव ने 25 गेंदों में खेली 61 रनों की तूफानी पारी
हार्दिक पांड्या के क्रीज पर आने के बाद सूर्य कुमार यादव ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए. दोनों बल्लेबाजों के बीच 5वें विकेट के लिए 36 गेंदों में 65 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसमें 39 रन तो सिर्फ सूर्य कुमार के थे. हार्दिक पांड्या पारी के आखिरी ओवर में खराब शॉट खेलकर आउट हुए, उन्होंने 18 गेंदों पर 18 रनों की साधारण पारी खेली. उधर, दूसरी ओर सूर्य कुमार यादव ने आखिरी की 4 गेंदों पर 2 छक्के और 1 चौके सहित 18 रन बटोरे. सूर्य कुमार यादव ने अपनी 25 गेंदों पर खेली गई तूफानी पारी में 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से 61 रन बनाए और नॉट आउट वापस लौटे. हार्दिक का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए अक्षर पटेल बिना कोई गेंद खेले नॉट आउट लौटे. जिम्बाब्वे के लिए शॉन विलियम्स ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. उनके अलावा रिचर्ड एनगरावा, ब्लेसिंग मुजाराबानी और सिकंदर रजा के खाते में 1-1 विकेट आया.