ICC Men's T20 World Cup 2022 Final Pakistan vs England: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रविवार, 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जाएगा. मैच के महत्व को देखते हुए फाइनल के लिए 14 नवंबर को रिजर्व डे के रूप में सुरक्षित रखा गया है. लेकिन मेलबर्न में 13 और 14 दोनों ही दिन बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. अगर दोनों दिन बारिश होती है और मैच नहीं हो पाता है तो पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों ही टीमों को वर्ल्ड कप कॉमन विनर डिक्लेयर किया जा सकता है. इस समय मेलबर्न में रविवार को बारिश की 95 प्रतिशत संभावना है जिसमें 25 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है.

फाइनल वाले दिन मेलबर्न में तेज बारिश की संभावना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ की खबर के अनुसार मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को गरज के साथ तेज बारिश की संभावना बहुत ज्यादा (करीब 100 प्रतिशत) है.’’ दुर्भाग्य से मैच के लिए सोमवार को रखे गए ‘रिजर्व डे’ पर भी बारिश की संभावना 95 प्रतिशत है जिसमें 5 से 10 मिलीमीटर बारिश हो सकती है. बताते चलें कि फाइनल के लिए टूर्नामेंट का नियम कहता है कि नॉकआउट स्टेज के मैच में प्रत्येक टीम को कम से 10 ओवर खेलना जरूरी है. अगर बारिश की वजह से दोनों दिन का खेल नहीं हो पाता है तो इंग्लैंड और पाकिस्तान को मजबूरन वर्ल्ड कप की ट्रॉफी शेयर करनी पड़ेगी.

रविवार को ही मैच खत्म करने की होगी कोशिश

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘फाइनल को लेकर पहली प्राथमिकता होगी कि जरूरत पड़ने पर मैच को रविवार के दिन ही पूरा किया जाए, इसके लिए बेशक ओवर ही क्यों न घटाने पड़ें. अगर ये मैच रविवार को शुरू हो चुका है लेकिन पूरा नहीं हो पाया तो रिजर्व डे के दिन मैच वहां से शुरू होगा, जहां पर रोका गया था. एक बार टॉस हो गया तो मैच ‘लाइव’ माना जायेगा.’’

मैच स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा और अगर कोई खेल नहीं होता है तो मैच सोमवार को रिजर्व डे पर खेला जाएगा जिसमें ये स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा.

किन परिस्थितियों में रिजर्व डे पर खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

खेलने के नियमों के अनुसार, ‘‘अगर रिजर्व डे दिया गया है, तब भी निर्धारित दिन मैच खत्म करने की पूरी कोशिश की जाएगी. जिसमें ओवरों को कम करने का प्रावधान होगा और अगर मैच के लिए जरूरी न्यूनतम ओवर निर्धारित दिन नहीं डाले जा सकते तो मैच रिजर्व डे पर पूरा कराया जायेगा. ’’

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘अगर निर्धारित दिन मैच शुरू हो चुका है और बारिश की वजह से ओवर कम किए जा चुके हैं लेकिन आगे का खेल नहीं हो पाएगा तो मैच रिजर्व डे में उसी गेंद से शुरू होगा जो पिछले दिन डाली जानी थी. ’’

मेलबर्न में खेले जाने वाले 3 मैच हो चुके हैं रद्द

बताते चलें कि वर्ल्ड कप 2019 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण दोनों दिन खेला गया था. भारत और श्रीलंका के बीच साल 2002 में खेला गया चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था. लेकिन तब खेलने के नियमों के अनुसार सुरक्षित दिन में नया मैच शुरू किया जाना था लेकिन ये भी रद्द हो गया था. बारिश के कारण एमसीजी पर लीग राउंड के 3 मैच एक भी गेंद डाले बिना रद्द किए जा चुके हैं. जबकि 1 मैच में ओवरों की संख्या घटा दी गई थी.