ICC Men's T20 World Cup 2022 Final England vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें मेलबर्न के मैदान में आमने-सामने हैं. इंग्लैंड ने जहां भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के साथ खेले गए सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में एंट्री मारी थी. बताते चलें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों ही टीमें इससे पहले 1-1 बार टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं.

पाकिस्तान और इंग्लैंड, दोनों के पास है 1-1 टी20 वर्ल्ड कप

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टी20 विश्व कप की शुरुआत साल 2007 से हुई थी. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का पहला विश्व कप टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था, जहां भारत ने पाकिस्तान को हराकर पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद साल 2009 में दूसरा टी20 विश्व कप इंग्लैंड में आयोजित किया गया था.

साल 2007 में भारत के हाथों खिताब गंवाने के बाद पाकिस्तान ने इस बार जबरदस्त वापसी की और श्रीलंका को हराकर साल 2009 में अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था. तीसरा टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज में साल 2010 में आयोजित किया गया था, जिसमें इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार विश्व कप जीता था.

टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड और पाकिस्तान का सफर

बताते चलें कि टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड और पाकिस्तान का अभी तक का सफर काफी शानदार रहा है. इंग्लैंड इस पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 1 मैच हारा है, जो बारिश की वजह से प्रभावित हो गया था और आयरलैंड ने डकवर्थ लुइस मेथड से जीत दर्ज की थी. वहीं, पाकिस्तान की शुरुआत ही हार के साथ हुई थी.

सुपर-12 स्टेज के पहले मैच में पाकिस्तान को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा तो इसके अगले ही मैच में जिम्बाब्वे ने भी पाकिस्तान को हराकर सनसनी मचा दी थी. हालांकि, लगातार दो हार के बाद पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप में जबरदस्त फाइटबैक किया और लगातार सभी मैच जीतते चला गया.