ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: विराट कोहली के शतक के दम पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया है. विश्वकप 2023 में टीम इंडिया की लगातार ये चौथी जीत है. वहीं, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक कदम बढ़ा दिया है. भारत यहां से एक या दो मैच जीतता है तो सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा. बांग्लादेश के खिलाफ जीत से टीम इंडिया को दो अंक मिले हैं. साथ ही टीम इंडिया के नेट रन रेट में भी जबरदस्त सुधार आया है. भारत अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. वहीं, हार के बाद बांग्लादेश एक स्थान फिसलकर सातवें नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया को स्थान का फायदा हुआ है और वह छठे नंबर पर है. 

ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: जानिए प्वाइंट्स टेबल पर किस स्थान पर कौन सी टीम  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड के चार मैच में चार जीत के साथ आठ अंक है. न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +1.923 है. इसके बाद टीम इंडिया चार मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक है. भारत का नेट रन रेट +1.659  है. प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका है. साउथ अफ्रीका के तीन मैचों में दो जीत और एक हार के बाद चार अंक है. साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट +1.385 है. चौथे नंबर पर पाकिस्तान है. पाक के तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंक है. पाक का नेट रन रेट  -0.137 है. प्वाइंट्स टेबल पर श्रीलंका ऐसी एकमात्र टीम है, जिसका खाता नहीं खुला है.

RANK

TEAM

POINTS

PLAYED

WON

LOST

NET RUN RATE

1

New Zealand

8

4

4

0

1.923

2

India

8

4

4

0

1.659

3

South Africa

4

3

2

1

1.385

4

Pakistan

4

3

2

1

-0.137

5

England

2

3

1

1

-0.084

6

Australia 

2

3

1

2

-0.734

7

Bangladesh

2

4

1

3

-0.784

8

Netherlands

2

3

1

2

-1

9

Afghanistan

2

4

1

2

-1.25

10

Sri Lanka

0

3

0

3

-1.532

ICC Cricket World Cup 2023, IND VS NZ: रविवार को भारत न्यूजीलैंड का मुकाबला

विश्वकप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड ही दो अपराजित टीमें हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर को धर्मशाला के बीच मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में जो भी टीम हारेगी वह टूर्नामेंट में पहली बार हार का स्वाद चखेगी. वहीं, जीतने वाली टीम प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच जाएगी. शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला है. ऑस्ट्रेलिया विश्वकप में अपनी दूसरी जीत हासिल करके अंक तालिका में अपनी रैंकिंग सुधारना चाहेगी. वहीं, पाक पिछली मैच में भारत के खिलाफ मिली हार को भुलाकर नए जोश से मैदान पर उतरेगी.

ICC Cricket World Cup 2023: टॉप चार टीमें करेंगी सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई 

गौरतलब है कि विश्वकप 2023 में राउंड रॉबिन के आधार पर मैच होंगे. इसमें सभी 10 टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी. आखिरी प्वाइंट्स टेबल पर टॉप चार टीमें सेमीफाइनल पर पहुंचेगी. यदि दो टीमों के बराबर अंक हैं तो बेहतर नेट रन रेट के आधार पर टीम सेमीफाइनल पर जगह बनाएगी. पहला सेमीफाइनल प्वाइंट्स टेबल पर पहले नंबर और चौथी नंबर की टीम के बीच 15 नवंबर 2023 को वानखड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दूसरा सेमीफाइनल प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे और तीसरी नंबर की टीम के बीच 16 नवंबर 2023 को ईडेन गार्डन कोलकाता में खेला जाएगा. सेमीफाइनल मुकाबले में जीतने वाली दो टीमें 19 नवंबर में नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में फाइनल खेलेगी.