ICC Cricket World Cup 2023 Points Table Standings: विश्वकप 2023 में भारत ने अपना विजय रथ को जारी रखते हुए साउथ अफ्रीका को 243 रनों से रौंद दिया है. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका दोनों ही इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. हालांकि, इस जीत के साथ टीम इंडिया अब ग्रुप स्टेज के बाद प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन ही रहेगी. 243 रनों की जीत के साथ भारत को न सिर्फ दो अंक मिले बल्कि नेट रन रेट भी सभी टीमों से बेहतर हो गया है. प्वाइंट्स टेबल पर नंबर तीन और नंबर चार की जंग बेहद दिलचस्प हो गई है.

ICC Cricket World Cup 2023 Points Table Standings: प्वाइंट्स टेबल का हाल, ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहेगी टीम इंडिया 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 प्वाइंट्स टेबल में भारत आठ मैचों में आठ जीत के साथ पहले नंबर पर है. भारत के 16 अंक है और नेट रन रेट +2.456 है.  साउथ अफ्रीका आठ मैच में छह जीत और दो हार के साथ दूसरे नंबर पर है. साउथ अफ्रीका के 12 प्वाइंट्स हैं और नेट रन रेट  +1.376 है. सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया के 10 प्वाइंट्स हैं और नेट रन रेट  +0.924 है. आठ मैचों में चार जीत और चार हार के साथ न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर है. न्यूजीलैंड के आठ अंक और नेट रन रेट +0.398 है. 

POS TEAM POINTS PLAYED WON LOST N/R TIED NET RR
1 India (Q) 16 8 8 0 0 0 2.456
2 South Africa (Q) 12 8 6 2 0 0 1.376
3 Australia 10 7 5 2 0 0 0.924
4 New Zealand 8 8 4 4 0 0 0.398
5 Pakistan 8 8 4 4 0 0 0.036
6 Afghanistan 8 7 4 3 0 0 -0.33
7 Sri Lanka 4 7 2 5 0 0 -1.162
8 Netherlands 4 7 2 5 0 0 -1.398
9 Bangladesh 2 7 1 6 0 0 -1.446
10 England 2 7 1 6 0 0 -1.504

ICC Cricket World Cup 2023 Points Table Standings: ग्रुप स्टेज में किस टीम के कितने मैच बचे

भारत का विश्वकप 2023 के ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ है.  साउथ अफ्रीका 10 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप मैच में दो मैच बचे हैं. ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान के खिलाफ 07 नवंबर को खेलेगी. इसके बाद ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ 11 नवंबर को खेलेगी. न्यूजीलैंड ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ 09 नवंबर को खेलेगी. पाकिस्तान 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. 

ICC Cricket World Cup 2023 Points Table Standings: चौथे नंबर की जंग हुई दिलचस्प, रेस में तीन टीमें

सेमीफाइनल में चौथे नंबर की जंग काफी दिलचस्प है. नंबर चार के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान है. तीनों ही टीमों के आठ-आठ अंक है. पाक और न्यूजीलैंड का एक-एक मैच बचा है. वहीं, अफगानिस्तान के दो मैच बचे हैं. पाक और न्यूजीलैंड को अपने मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे. नेट रन रेट की बात करें तो न्यूजीलैंड का नेट रन रेट बेहतर है. इस हालत में पाक को बड़े अंतर के साथ मैच जीतना होगा. वहीं, अफगानिस्तान यदि दो में से एक मैच भी जीतती है तो भी न्यूजीलैंड और पाक से नेट रन रेट में पीछे हो जाएगी. वहीं, दो मैच जीतने की स्थिति में वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी.