ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: विश्वकप 2023 में टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है. न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच गई है. भारत ने न सिर्फ न्यूजीलैंड को हराकर विश्वकप 2019 सेमीफाइनल की हार का बादला लिया. साथ ही न्यूजीलैंड को इस टूर्नामेंट में शिकस्त देनें वाली पहली टीम बन गई है. अंक तालिका में भारत पहले और न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर है. भारत यदि यहां से एक भी मैच जीतती है तो सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा.

ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: प्वाइंट्स टेबल की टॉप चार टीमें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्वकप 2023 में भारत अब अकेली टीम है जो एक भी मैच नहीं हारी है. भारत के पांच मैचों में जीत के बाद कुल 10 प्वाइंट्स हैं. एक जीत के साथ टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा. भारत का नेट रन रेट +1.353 है. न्यूजीलैंड के पांच मैचों में चार जीत और एक हार के साथ आठ अंक है. न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +1.481 है. साउथ अफ्रीका चार मैचों में छह अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट +2.212 है. ऑस्ट्रेलिया के दो जीत के साथ चार अंक है. नेट रन रेट -0.193 है.

Standing

Teams

Match

Won

Lost

Points

NRR

1

India

5

5

0

10

+1.353

2

New Zealand

5

4

1

8

+1.481 

3

South Africa

4

3

1

6

2.212

4

Australia

4

2

2

4

0.193

5

Pakistan

4

2

2

4

-0.456

6

Bangladesh

4

1

3

2

-0.784

7

Netherlands

4

1

3

2

-0.79

8

Sri Lanka

4

1

3

2

-1.048

9

England

4

1

3

2

-1.248

10

Afghanistan

4

1

3

2

-1.25

ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: पाक, इंग्लैंड के लिए हर मैच जीतना जरूरी

पाकिस्तान, इंग्लैंड के लिए हर एक मैच करो या मरो जैसा है. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने चार में से तीन मैच गंवा दिए हैं. इंग्लैंड के केवल दो प्वाइंट्स हैं. यदि वह सभी पांच मैच जीतती है तो उसके 12 प्वाइंट्स हो जाएंगे. हालांकि, इंग्लैंड को अपना नेट रन रेट (-1.248) भी सुधारना होगा. वहीं, पाकिस्तान के दो जीत और दो हार क साथ केवल चार प्वाइंट्स हैं. पाकिस्तान के भी पांच मैच बचे हैं. पाक को यहां से पांच मैच जीतने हैं तभी वह सेमीफाइनल में जगह पक्की कर सकता है. पाकिस्तान का नेट रन रेट (-0.456) खराब है. पाक को बड़े अंतर से मैच जीतना होगा.

ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: टॉप चार टीमें खेलेगी सेमीफाइनल, 19 नवंबर को होगा फाइनल

विश्वकप 2023 में राउंड रॉबिन के आधार पर मैच होंगे. इसमें सभी 10 टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी. प्वाइंट्स टेबल पर टॉप चार टीमें सेमीफाइनल पर पहुंचेगी. यदि दो टीमों के बराबर अंक हैं तो बेहतर नेट रन रेट के आधार पर टीम सेमीफाइनल पर जगह बनाएगी. पहला सेमीफाइनल प्वाइंट्स टेबल पर पहले नंबर और चौथी नंबर की टीम के बीच 15 नवंबर 2023 को वानखड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दूसरा सेमीफाइनल प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे और तीसरी नंबर की टीम के बीच 16 नवंबर 2023 को ईडेन गार्डन कोलकाता में खेला जाएगा. सेमीफाइनल मुकाबले में जीतने वाली दो टीमें 19 नवंबर में नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में फाइनल खेलेगी.