ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराकर अंक तालिका में अपना खाता खोल लिया है. लगातार दो मैचों में मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट काफी खराब हो गया था. ऐसे में 35.2 ओवरों में जीत से पांच बार की विश्व विजेता टीम के नेट रन रेट में भी सुधार हुआ है. दूसरी तरफ श्रीलंका की हार की हैट्रिक है. ऐसे श्रीलंका पर विश्वकप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. वहीं, प्वाइंट्स टेबल पर भारत 6 अंक और नेट रन रेट +1.821 के साथ पहले स्थान पर है.    

ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीलंका को पांच विकेटों से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया को अंक तालिका में एक स्थान का फायदा मिला है.तीन मैच में दो हार और एक जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया -0.734 के साथ आठवें पायदान पर पहुंच गई है. वहीं, श्रीलंका तीन मैचों में तीन हार के बाद शून्य अंक और -1.532 के साथ नौवें स्थान पर है. वहीं, नीदरलैंड्स 10वें स्थान पर हैं. अंक तालिका में अब केवल श्रीलंका और नीदरलैंड्स ही दो टीमें है, जिनका खाता नहीं खुला है. इससे पहले इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर बड़ा उल्टफेर करते हुए अफगानिस्तान अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया से दो पायदान ऊपर छठे स्थान पर है.  

Teams Match Won Lost Tied NR Points NRR
India 3 3 0 0 0 6 1.821
New Zealand 3 3 0 0 0 6 1.604
South Africa 2 2 0 0 0 4 2.36
Pakistan 3 2 1 0 0 4 -0.137
England 3 1 2 0 0 2 -0.084
Afghanistan 3 1 2 0 0 2 -0.652
Bangladesh 3 1 2 0 0 2 -0.699
Australia 3 1 2 0 0 0 -0.734
Sri Lanka 3 0 3 0 0 0 -1.532
Netherlands 2 0 2 0 0 0 -1.8

ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स अगला मैच

विश्वकप 2023 में अब 15वां मैच साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका भारत और न्यूजीलैंड के बाद जीत की हैट्रिक लगाकर छह अंक लेना चाहेगी. साउथ अफ्रीका ने अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 102 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा मुकाबला 134 रनों के बड़े अंतर से जीता था. वहीं, दूसरी तरफ नीदरलैंड्स का खाता नहीं खुला और वह अंक तालिका में सबसे निचले यानी 10वें पायदान पर है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आपको बता दें कि विश्वकप 2023 राउंड रॉबिन के आधार पर खेला जाएगा. इसमें हर टीम एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी. आखिरी में प्वाइंट्स टेबल पर टॉप चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी. वहीं, यदि दो टीमों के एक ही प्वाइंट्स होंगे तो बेहतर नेट रन रेट वाली टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी. सेमीफाइनल जीतने वाली दो टीमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में 19 नवंबर को फाइनल मैच खेलेंगी.