CWC Qualifier 2023 Netherlands Vs Scotland: क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट वनडे विश्वकप 2023  इस साल अक्टूबर में भारत में खेला जाएगा. टॉप आठ टीमें तय हैं. वहीं, दो स्थानों के लिए वर्ल्ड कप क्वालिफायर में मुकाबला चल रहा है. अब दो क्वालिफायर टीमों का फैसला हो गया है. श्रीलंका के बाद नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. नीदरलैंड्स ने स्कॉटलैंड को चार विकेट से हरा दिया है. अब श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच फाइनल मुकाबला जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा.  

CWC Qualifier 2023 Ned Vs Scotland: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम का स्कोर 1 रन था और मैथ्यू क्रॉस शून्य पर आउट हो गए. इसके बाद क्रिस्टोफर मैकब्राइड और पिछले मैच के हीरो ब्रैंडन मैकमुलन ने 45 रन की साझेदारी की है. 46 रन के स्कोर पर टीम का दूसरा विकेट गिर गया. इसके बाद जॉर्ज मुनसे भी जल्दी आउट हो गए. 64 रन के स्कोर पर स्कॉटलैंड के तीन विकेट गिर गए थे. इसके बाद ब्रैंडन मैकमुलन और रिची बेरिंगटन ने पारी को संभाला.

CWC Qualifier 2023 Ned Vs Scotland: ब्रैंडन मैकमुलन का शतक

ब्रैंडन मैकमुलन और रिची बेरिंगटन ने स्कॉटलैंड की पारी को 100 रनों के पार पहुंचाया. इस बीच मैकमुलन ने पहले अपना अर्धशतक और इसके बाद अपना शतक पूरा किया. मैकमुलन और रिची बेरिंगटन ने 137 रनों की साझेदारी निभाई. 110 गेंदों में 106 रनों की पारी खेलकर मैकमुलन आउट हो गए. रिची बेरिंगटन ने 64 रनों की पारी खेली. पुछल्ले बल्लेबाजों में टॉम मैकिंनटॉश ने 38 रनों की पारी खेली. स्कॉटलैंड ने जीत के लिए नीदरलैंड्स को 278 रनों का टारगेट दिया.

CWC Qualifier 2023 Ned Vs Scotland: स्कॉटलैंड की बेहतरीन शुरुआत

279 रनों के टारगेट का पीछे करने उतरी टीम को विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओडॉड ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े. मैक्स ओडॉड को आउट करके माइकल लीस्क ने इस साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद विक्रमजीत सिंह ने 40 रनों की पारी खेली. 72 रनों के स्कोर पर दो विकेट गिर गए. इसके बाद वेसले बारेसी, तेजा निदामानुरु भी सस्ते में आउट हो गए. स्कॉट एडवर्ड्स और बास डे लीड ने स्कोर को संभाला और 150 रन के पार पहुंचाया. स्कॉट एडवर्ड्स को मार्क वॉट ने आउट कर साझेदारी टूटी.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

CWC Qualifier 2023 Ned Vs Scotland: क्वालिफायर 1 और क्वालिफायर 2 का ऐसे होगा फैसला

बास डे लीड और साकिब जुल्फीकार ने पारी को संभाला. बास डी लीड और स्कॉट एडवर्ड्स ने 113 रनों की पारी खेली. बास डी लीड ने 92 गेंदों में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 123 रनों की पारी खेली. 276 रन के स्कोर पर लीड का विकेट गिरा. इसके बाद जीत महज औपचारिकता रह गई थी. 42.5 ओवर में छह विकेट खोकर 278 रन बनाए और चार विकेट से मैच जीत लिया. फाइनल में श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला होगा, जो टीम जीतेगी वह क्वालिफायर 1 होगी और हारने वाली टीम क्वालिफायर 2 होगी.