ICC World Cup 2023 Ticket Updates: क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी विश्वकप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. इस बार विश्वकप भारत अकेला होस्ट कर रहा है. ऐसे में तैयारी को लेकर बीसीसीआई कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है. अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया है कि कब से टिकट की बिक्री शुरू होगी. वहीं, किस तरह के टिकट स्टेडियम में एंट्री के लिए मान्य रहेंगे. जय शाह के मुताबिक स्टेडियम के अंदर फैंस को मुफ्त पानी उपलब्ध किया जाएगा.  

ICC World Cup 2023 Ticket Updates: ई टिकट्स नहीं होगा मान्य

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीसीसीआई सचिव जय शाह के मुताबिक, 'विश्वकप 2023 में स्टेडियम में एंट्री के लिए ई टिकट्स मान्य नहीं होंगे. सात से आठ सेंटर में केवल फिजिकल टिकट के जरिए ही एंट्री मिलेगी.' उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के टिकटों की बिक्री पर बीसीसीआई और आईसीसी की ओर से संयुक्त घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी. जय शाह ने यह भी कहा कि 'कई स्टेडियम मेट्रो से जुड़े हुए हैं। हम प्रशंसकों को आयोजन स्थलों तक पहुंचने के लिए इसका उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.

ICC World Cup 2023 Ticket Updates: स्टेडियम में मुफ्त मिलेगा पानी 

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि बीसीसीआई सभी आयोजन स्थलों पर प्रशंसकों को मुफ्त पानी उपलब्ध कराने के लिए आईसीसी के साथ मिलकर काम करेगा. शाह ने कहा, ‘हमने प्रशंसकों को मुफ्त पानी उपलब्ध कराने पर एक बड़ा फैसला लिया है. हम अपने आईसीसी भागीदारों के साथ इस पर चर्चा करेंगे. मुफ्त पानी एक बोतल या गिलास में उपलब्ध कराया जाएगा. हम हाउसकीपिंग, स्वच्छ शौचालय और समग्र स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

गौरतलब है कि जय शाह ने गुरुवार को कहा थी कि तीन पूर्ण बोर्ड सदस्यों ने भारत में होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप में अपने मैचों के कार्यक्रम में बदलाव को लेकर आईसीसी को चिट्ठी लिखी है. सिर्फ तारीख और समय में बदलाव होगा, वेन्यू में बदलाव नहीं किया जाएगा. तीन से चार दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी. आईसीसी की सलाह से बदलाव किए जाएंगे.'