IND vs AUS ICC ODI World Cup Final, Head to Head Records: विश्वकप 2023 का कारवां अपने आखिरी मुकाम यानी फाइनल में प्रवेश कर गया है. 20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर आमने-सामने होगा. साल 2003 का फाइनल कभी न भुलाने वाली बुरी यादें क्रिकेट फैंस के लिए छोड़ गया था. ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीदें है कि 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में होने वाले इस मुकाबले में एक नया इतिहास लिखा जाएगा. भारत इस विश्वकप की इकलौती अजेय टीम है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए जानी जाती है. जानिए दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड.

IND vs AUS ICC ODI World Cup Final, Head to Head Records:  विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बेहतर, हेड टू हेड रिकॉर्ड  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 150 मैच खेले गए हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया को 83 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं, टीम इंडिया ने 57 मुकाबले जीते हैं. 10 मुकाबलों के नतीजे नहीं निकले हैं. विश्वकप की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 13 मैच खेले गए हैं. इसमें आठ मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. पांच मैचों में भारत को जीत मिली है. विश्वकप 2023 के ग्रुप स्टेज मुकाबले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी.

IND vs AUS ICC ODI World Cup Final, Head to Head Records: अहमदाबाद में जीता था नॉक आउट मुकाबला

विश्वकप नॉक आउट मुकाबलों  की बात करें तो तीन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया दो बार जीता है. वहीं, भारत को एक जीत मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2003 विश्वकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से हराया था. इसके बाद साल 2011 क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारत ने अहमदाबाद में ही ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया था. हालांकि, चार साल बाद यानी 2015 विश्वकप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 95 रनों से हराकर विजय रथ को रोका था.

    

विश्वकप 2023 की बात करें तो टीम इंडिया ने अभी तक अपने सभी 10 मुकाबले जीते हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप स्टेज में भारत और साउथ  अफ्रीका को ग्रुप स्टेज में हार मिली थी. भारत ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से हराया था.