Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत की शानदार शुरुआत, रोइंग और शूटिंग में जीता मेडल
Hangzhou Asian Games 2023:भारतीय रोवर अर्जुन लाल और अरविंद सिंह ने पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स में 6.28.18s के समय के साथ सिल्वर पदक को अपने नाम कर लिया है.
Hangzhou Asian Games 2023:चीन के हांगझू में 23 सितंबर 2023 को 19वें ऐशिआई खेलो का आगाज हो चुका है.पहले ही दिन महिला और पुरुष दोनो ने टेबल टेनिस के मुकाबले में जीत हासिल कि और वहीं अब भारतीय रोवर अर्जुन लाल और अरविंद सिंह ने पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स में 6.28.18 के समय के साथ सिल्वर मैडल को अपने नाम करके भारत के सर गर्व से ऊंचा कर दिया है.
चीन अभी भी आगे
चीनी खिलाड़ी फैन जंजी और सन मैन ने 6.23.16s के समय के साथ गोल्ड मैडल को अपने नाम कर लिया और इसी के साथ ही चाइना ने दूसरे गोल्ड मैडल को भी जीत लिया है.वहीं उज़्बेकिस्तान को 6.33.42s को समय के साथ कांस्य पदक से संतुष्टि करनी पड़ी.
भारत का पहला पदक इस खेल में
रमिता, मेहुली और आशी चौकसे की तिकड़ी ने 19वें ऐशिआई खेल के महिला का पहला सिल्दर पदक एयर राइफल टीम इवेंट में 1886 का टोटल स्कोर बनाकर सिल्वर पदक अपने नाम कर लिया.
पुरुष टेबल टेनिस में मिली जीत
भारतीय पुरुष टीम कि टेबल टेनिस में शामदार शुरुआत रही जिसमें तजाकिस्तान को मात देकर जीत हासिल की, बता दें कि पहले गेम में मानव ने 11-8, 11-5, 11-8 के स्कोर के साथ मैच जीतकर भारत को आगे बढ़ाया और इसके बाद मानुष शाह ने सुलतोनोव को 13-11, 11-7, 11-5 के अंतर से पछाड़ दिया वहीं तीसरे गेम में भी भारत के हरमीत देसाई ने इस्मोइलाजोदा के खिलाफ 11-1, 11-3, 11-5 के अंतर से जीत दिलाई और इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अंतिम-16 में जगह बना ली है.
पीएम मोदी ने भारतीय खिलाड़ियो को शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर 19वें ऐशिआई खेल में हिस्सा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी है, उन्होनें एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा कि एशियाई खेल शुरु हो चुके हैं और ऐसे में भारतीय दल को हार्दिक शुभकामनाएं, आशा है भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके भारत का नाम रोशन करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें