GameOver: जी मीडिया के खुफिया कैमरे पर टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने कुछ बेहद ही सनसनीखेज खुलासे किए हैं, जिसे सुनकर करोड़ो क्रिकेट प्रेमियों का दिल टूट जाएगा. शर्मा ने बताया कि टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी खुद को फिट साबित करने के लिए इंजेक्शन लेते हैं. ये इंजेक्शन ऐसे होते हैं कि डोपिंग टेस्ट में भी इन्हें नहीं पकड़ा जा सकता है. इसके साथ ही शर्मा ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के फिटनेस और विराट कोहली की कप्तानी को लेकर भी कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

'टीम इंडिया' की फिटनेस का सच!

चेतन शर्मा ने खुफिया कैमरे पर बताया कि टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 80-85 फीसदी फिट होने पर इंजेक्शन लेकर खुद को 100 फीसदी फिट दिखाते हैं. ये खिलाड़ी जानते हैं कि कौन सा इंजेक्शन डोपिंग टेस्ट की पकड़ में नहीं आएगा. हर मैच में खेलने के लालच में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस तरह के इंजेक्शनों का सहारा लेते हैं. चेतन शर्मा ने हालांकि किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने कहा कि इसमें कई सारे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं. 

 

बुमराह के फिटनेस पर खोला राज

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते लंबे समय तक टीम से बाहर रहे हैं. चेतन शर्मा ने उनकी चोट को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप के पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की सीरीज खेलना था. जिसमें अनफिट होते हुए भी बुमराह फिट होने का दावा कर रहे थे. उनकी चोटें गंभीर थी और वे NCA से पूरी तरह से फिट होकर नहीं आए थे. सीरीज में मैच खेलने के चलते उनकी चोट इतनी बिगड़ गई कि अभी तक उनकी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई थी. 

 

क्यों गई विराट की कप्तानी

विराट कोहली की कप्तानी पर चेतन शर्मा ने जी मीडिया के रिपोर्टर से जो बातें बताई उससे पता चलता है कि तत्कालीन BCCI प्रेसीडेंट सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच ईगो की लड़ाई थी. कोहली खुद को खेल से बड़ा समझने लगे थे. चेतन ने कहा, "वो खतरनाक विवाद है.. वो क्या है कि वो प्लेयर Against बीसीसीआई हो जाता है. प्रेसिडेंट तो BCCI है ना.. उसमें गलती किसकी है किसकी नहीं है वो बाद में देखी जाएगी, लेकिन ये सीधा बीसीसीआई पर अटैक होता है...सब प्लेयर को मना किया जाता है नुकसान प्लेयर का ही होगा ..उसमें क्या होगा कि उसमें सब इकट्ठे हो जाएंगे.. बेशक गलती प्रेसिडेंट की ही हो."

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें