World Cup 2023, England Vs New Zealand Highlights: रचिन रविंद्र-डेवोन कॉन्वे के तूफानी शतक, न्यूजीलैंड ने लिया 2019 विश्वकप फाइनल का बदला, नौ विकेट से हारा इंग्लैंड
World Cup 2023, England Vs New Zealand, Match Highlights: विश्वकप 2023 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को नौ विकेटों से हरा दिया है. न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रविंद्र और डेवोन कॉन्वे ने शानदार शतक जड़ा. जानिए मैच से जुड़ी अहम बातें.
World Cup 2023, England Vs New Zealand, Match Highlights: वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को नौ विकटों से हरा दिया. इंग्लैंड को 82 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर अपने अभियान का शानदार आगाज करने के साथ ही 2019 के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता किया. अपना पहला वर्ल्ड कप मैच खेल रहे रचिन रविंद्र और डेवन कॉन्वे की शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने 283 रनों का लक्ष्य महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोला है. वहीं, इंग्लैंड को अभी और इंतजार करना होगा. रचिन रविंद्र मैन ऑफ द मैच रहे. उन्होंने नाबाद 123 रनों की पारी खेली. साथ ही गेंद से एक विकेट भी झटका.
World Cup 2023, England Vs New Zealand, Match Highlights: न्यूजीलैंड का पहले गेंदबाजी का फैसला, जल्दी गिरे इंग्लैंड के विकेट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड की टीम नियमित कप्तान केन विलियमसन के बिना खेल रही थी, जो आईपीएल के दौरान घुटने में लगी चोट से उबर रहे हैं. वहीं, इंग्लैंड की टीम बेन स्टोक्स के बिना उतरी जो हिप इंजरी के कारण पहला मैच नहीं खेल सके. विश्व कप 2023 का पहला रन छक्के के रूप में आया. पहले ओवर की दूसरी गेंद में जॉनी बेयरस्टो ने ट्रेंट बोल्ट पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग क्षेत्र में छक्का लगाया. इंग्लैंड का पहला विकेट डेविड मलान (14 रन ) के रूप में गिरा. मैट हेनरी ने डेविड मालन को विकेट के पीछे कैच कराकर न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई. सेंटनर ने बेयरस्टो को सीमा रेखा पर डेरेल मिचेल के हाथों कैच करा कर इंग्लैंड को 64 रन पर दूसरा झटका दिया.
World Cup 2023, England Vs New Zealand, Match Highlights: हैरी ब्रुक ने खेली आक्रमक पारी
सेकंड डाउन बल्लेबाजी करने उतरे हैरी ब्रूक ने रचिन रविंद्र पर दो चौके और एक छक्का लगाया. ब्रूक ने 16 गेंद पर 25 रन की तूफानी पारी खेली. रचिन रविंद्र की गेंद पर एक और लंबा शॉट खेलने के प्रयास में उन्होंने डेवोन कॉनवे को कैच थमा दिया. 100 रन से पहले इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज आउट हो गए थे. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने गेन फिलिप्स को गेंद सौंपने का फैसला सही साबित हुआ और उन्होंने मोईन अली को आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया.
World Cup 2023, England Vs New Zealand, Match Highlights: जो रूट ने बनाए 77 रन, आखिरी विकेट के लिए 30 रनों की पार्टनरशिप
जो रूट और कप्तान जॉस बटलर ने पांचवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की जिससे इंग्लैंड की बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीदें जगी लेकिन हेनरी ने अपने दूसरे स्पेल में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर (42 गेंद में 43 रन, दो चौके, दो छक्के) को विकेट के पीछे कैच करा कर पवेलियन भेज दिया. जो रूट ने एक छोर संभाले रखा और अपना 36वां अर्धशतक बनाया. रूट ने अपनी 86 गेंद में 77 रनों की पारी खेली. ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में अपना विकेट इनाम में दिया. इंग्लैंड के नौ विकेट 252 रन पर गिर गए. आखिरी विकेट के लिए आदिल रशीद और मार्क वुड ने 30 रन जोड़े. इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 282 रन बनाए.
World Cup 2023, England Vs New Zealand, Match Highlights: न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत, रचिन रविंद्र और कॉन्वे के तूफानी शतक
283 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज विल यंग बिना खाता खोले पहली ही गेंद में आउट हो गए. सैम करेन ने अगले ओवर की पहली गेंद पर विल यंग (00) को विकेट के पीछे कैच करा दिया. 10 रन पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा. वन डाउन बल्लेबाजी करने उतरे रचिन रविंद्र और डेवोन कॉन्वे के आगे इंग्लैंड के सभी गेंदबाज विकेट के लिए तरसे. अपना पहला ही विश्वकप मैच खेल रहे रचिन रविंद्र ने 36 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. रविंद्र के साथ कॉन्वे ने भी हाथ खोले और 36 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया.
World Cup 2023, England Vs New Zealand, Match Highlights: विकेट के लिए तरसे इंग्लैंड के गेंदबाज
कॉन्वे और रविंद्र दोनों तरफ से गेंदबाजों पर लगातार प्रहार कर रहे थे. इनके आगे इंग्लैंड के स्पिनरों की एक नहीं चली. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने गेंदबाजी में लगातार बदलाव किए लेकिन इन दोनों पर उसका कोई असर नहीं पड़ा . कॉनवे ने पहले शतक पूरा किया. उन्होंने 83 गेंद खेली. रविंद्र ने इसके बाद 82 गेंद पर अपने वनडे करियर का पहला शतक पूरा किया. कॉन्वे ने 121 गेंदों में 152 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं, रचिन रविंद्र ने 96 गेंदों में 11 चौके और पांच छक्कों की मदद से 123 रनों की नाबाद पारी खेली. न्यूजीलैंड ने 82 गेंद शेष रहते नौ विकेट से आसान जीत हासिल कर ली.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने दूसरे विकेट के लिए 273 रन की अटूट साझेदारी की. यह न्यूजीलैंड की तरफ से विश्व कप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. रचिन रविंद्र ने अपने पहले ही वर्ल्ड कप मैच में विश्व कप में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.