ICC क्रिकेट विश्व कप के तहत शनिवार को खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर जीत अपने नाम करली है और इसी जीत के साथ भारत पॉइंट टेबल पर पहली पोजीशन पर पहुंच गया है. भारत-पाकिस्तान के बीच ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. बता दें कि OTT(ओवर-द-टॉप) प्लेटफार्म ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर भारत-पाकिस्तान के मैच को  3.5 करोड़ लोगों ने देखकर रिकॉर्ड बनाया. इतना ही नहीं बल्कि साल की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल के फाइनल मुकाबले के दौरान मैच देखने वाले 3.2 करोड़ दर्शकों के आंकड़े को पार किया गया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Disney Plus Hotstar पर 3.5 करोड़ व्यूअर्स

  

OTT(ओवर-द-टॉप) प्लेटफार्म ‘Disney Plus Hotstar’ पर भारत-पाकिस्तान के मैच को  3.5 करोड़ लोगों ने देखकर रिकॉर्ड बनाया. ये जानकारी डिज्नी हॉटस्टार ने दी है. इसके साथ, यह इस साल की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल के फाइनल मुकाबले के दौरान मैच देखने वाले 3.2 करोड़ दर्शकों के आंकड़े को पार किया था. 

Disney Hotstar के पास मैच के मीडिया राइट्स

 

मैच का सीधा टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर डिज्नी स्टार ने किया, लेकिन इसे देखने वाले लोगों की संख्या टेलीविजन दर्शकों की संख्या को कैलकुलेट करने वाली ऑर्गेनाइजेशन ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) द्वारा एक हफ्ते बाद ही दी जाएगी. बता दें कि डिज्नी स्टार के पास मैच के स्पेशल ब्रॉडकास्ट और मीडिया राइट्स हैं. 

भारत-पाक मैच प्रमुख मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर पीवीआर आईनॉक्स ने भी अपने चुनिंदा सिनेमाघरों में किया. डिज्नी प्लस हॉटस्टार इंडिया प्रमुख एस. शिवनंदन ने कहा कि हम दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जो भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उमड़ पड़े. 

India vs Pakistan मैच हाइलाइट्स

पाकिस्तान ने बल्लेबाजी शुरू की और 42.5 ओवर पर 191 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इसके बाद भारत ने रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के बदैलत 117 गेंद शेष रहते 7 विकेट से मैच जीत लिया. वनडे के वर्ल्ड कप में ये आंठवी बार है जब भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है. भारत जब बल्लेबाजी करने मैदान में उतरा तो शुरुआत अच्छी नहीं रही शुभमन गिल ने सिर्फ 16 रन बनाए तो विराट कोहली भी 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें