Cricket World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए आज टीम का ऐलान होने वाला है. यह मैच 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलेगा. भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे बीसीसीआई इसको लेकर प्रेस कांफ्रेंस करेगी. टीम चयनकर्ता अजीत अगरकर श्रीलंका आज में हैं और वहीं पर मीडिया के सामने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय टीम का ऐलान होगा. 28 सितंबर तक कर सकेंगे बदलाव जो टीम बीसीसीआई चुनेगी उसमें 28 सितंबर तक बगैर आईसीसी की मंजूरी के बदलाव की गुंजाइश रहेगी. इसके बाद टीम में बदलाव के लिए बोर्ड को आईसीसी से बात करनी होगी. भारत की संभावित टीम रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, के.एल. राहुल (विकेटकीपर). रिजर्व प्लेयर के तौर पर तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा मौका मिल सकता है. 5 अक्टूबर को खेला जाएगा पहले मैच वर्ल्ड कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. 8 अक्टूबर को भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी. वहीं वर्ल्ड कप फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.