Ban vs Afg, World cup 2023 Match Highlights: पहले मैच में एकतरफा जीता बांग्लादेश, कप्तान शाकिब अल हसन की फिरकी में फंसा अफगानिस्तान
Afghanistan vs Bangladesh, ICC Cricket world cup 2023 match 3, Highlights: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप का तीसरा मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया. एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हरा दिया. जानिए मैच के हाइलाइट्स.
Afghanistan vs Bangladesh, ICC Cricket world cup 2023 match 3, Highlights: विश्वकप 2023 का तीसरे मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला में खेला गया. एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ अंक तालिका में बांग्लादेश ने अपना खाता खोला है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की पूरी पारी 37.2 ओवरों में 156 रनों पर सिमट गई. कप्तान साकिब अल हसन के तीन विकेट लिए. जवाब में बांग्लादेश ने 34.4 ओवरों में चार विकेट खोकर 158 रन बनाए.
Afghanistan vs Bangladesh, ICC Cricket world cup 2023 match 3, Highlights: पहले विकेट के लिए जोड़े 47 रन, कप्तान साकिब ने तोड़ी साझेदारी
टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान साकिब अल हसन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया.सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान और गुरबाज ने पहले विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी निभाई. कप्तान साकिब अल हसन ने इब्राहिम जादरान को स्क्वायर लेग पर तंजिद हसन के हाथों कैच आउट कराकर अफगानिस्तान को पहला झटका दिया. इसके बाद फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करने उतरे रहमत शाह ने पारी को संभाला. रहमत शाह को भी साकिब अल हसन ने आउट किया.
Afghanistan vs Bangladesh, ICC Cricket world cup 2023 match 3, Highlights: जल्दी गिरे अफगानिस्तान के विकेट
कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी और विकेट गुरबाज ने मिलकर अफगानिस्तान का स्कोर 100 रन से आगे पहुंचाया. साकिब अली हसन ने कप्तान शाहीदी को सस्ते में आउट कर 29 रनों की पार्टनरशिप को तोड़ा. इसके बाद स्कोरबोर्ड में एक भी रन नहीं जुड़ा था गुरबाज को मुस्तिफिजुर ने डीप प्वाइंट पर तंजिद हसन के हाथों कैच आउट कराया. गुरबाज अर्धशतक से तीन रनों से चूक गए. मोहम्मद नबी कप्तान साकिब अल हसन के तीसरे शिकार बने. नजीबुल्ला और उपकप्तान राशिद खान ने स्कोर 150 रन से आगे पहुंचाया.
Afghanistan vs Bangladesh, ICC Cricket world cup 2023 match 3, Highlights: छह रन पर गिरे अफगानिस्तान के आखिरी विकेट, बांग्लादेश की खराब शुरुआत
150 रन पर राशिद खान (नौ रन) के रूप में सातवां विकेट गिरा. अफगानिस्तान के आखिरी तीन विकेट केवल 6 रन पर गिरे. अफगानिस्तान ने 156 रन बनाए. 157 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 27 रन पर ओपनर तंजिद हसन और लिट्टन दास पवेलियन लौट गए. तंजिद हसन को नजीबुल्ला ने रन आउट किया. वहीं, लिट्टन दास को फजलहक फारूकी ने बोल्ड किया. शुरुआती विकेट गिरने के बाद मेहंदी हसन मिराज और नजमुल हसन शेंटो ने पारी को संभाला.
Afghanistan vs Bangladesh, ICC Cricket world cup 2023 match 3, Highlights: मेहंदी हसन मिराज और नजमुल हसन शंटो ने जोड़े 97 रन, छह विकेट खोकर हासिल किया टारगेट
मेहंदी हसन मिराज ने 57 रनों की पारी खेली. वहीं, नजमुल हसन शेंटो ने 83 रनों पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली. मेहंदी हसन मिराज और नजमुल हसन शेंटो ने चौथे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी निभाई. नवीन उल हक की गेंद पर मेहंदी हसन मिराज ने लॉफ्टेड ड्राइव खेली लेकिन, मिड ऑफ पर खड़े रहमत ने एक हाथ से कैच पकड़कर इस साझेदारी को तोड़ा. हालांकि, इसके बाद कप्तान साकिब अल हसन बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके और 14 रन पर आउट हो गए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मेहंदी हसन मिराज और मुश्फिकुर रहीम ने बांग्लादेश को जीत तक पहुंचाया. 34.4 ओवर में बांग्लादेश ने चार विकेट खोकर 158 रन बनाए. मेहंदी हसन मिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.