Aus Vs NZ World Cup 2023, last Over: विश्वकप 2023 के सबसे रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पांच रनों से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के शतक (109 रन, 67गेंद ) और डेविड वॉर्नर (65 गेंद पर 81 रन) की पारी के बदौलत 10 विकेट खोकर 388 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में न्यूजीलैंड ने रचिन रविंद्र के शतक (89 गेंदों में 116 रन) और जिमी नीशम के अर्धशतक के बदौलत (39 गेंदों में 58 रन) नौ विकेट खोकर 383 रन बनाए. मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ और न्यूजीलैंड विश्वकप के इतिहास के सबसे बड़े चेज के रिकॉर्ड से चूक गई. जानिए आखिरी ओवर का पूरा रोमांच.

Aus Vs NZ World Cup 2023, Last Over: स्लो ओवर रेट का ऑस्ट्रेलिया ने उठाया नुकसान, सर्किल से बाहर केवल चार फील्डर  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

389 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 49 ओवर में आठ विकेट खोकर 370 रन बना लिए थे. आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे. आखिरी ओवर में गेंद मिचेल स्टार्क के हाथों में थी. धीमी ओवर गति के कारण सर्किल के बाहर ऑस्ट्रेलिया के केवल चार फील्डर थे. पहली गेंद मिचेल स्टार्क ने ट्रेंट बोल्ट को यॉर्कर लेंथ गेंद फेंकी. बोल्ट ने कवर्स पर खड़े लाबुशेन की तरफ गेंद धकेली और एक रन तेजी से चुरा लिया. फील्ड ने थ्रो किया लेकिन, डायरेक्ट हिट से बाल-बाल बचे. क्रीज पर जिमी नीशम बल्लेबाजी करने आए. 

Aus Vs NZ World Cup 2023, Last Over: स्टार्क ने की बड़ी गलती, वाइड के साथ गया चौका

मिचेल स्टार्क पर दबाव साफ झलक रहा था. 50वें ओवर की दूसरी गेंद मिचेल स्टार्क ने डाउन द लेग साइड फुल लेंथ डिलीवरी फेंकी. गेंद विकेटकीपर जॉश इंग्लिश को चकमा देते हुए बाउंड्री के पार चली गई. इस गेंद से पांच रन आए. न्यूजीलैंड को जीत के लिए पांच गेंदों में 13 रन की जरूरत थी. स्टार्क ने अगली गेंद एक बार फिर फुल डिलीवरी फेंकी नीशम ने इसे डीप मिड विकेट की तरफ खेला और दो रन चुरा लिए. तीन गेंदों में नौ रन चाहिए थे. 

Aus Vs NZ World Cup 2023, Last Over: ऑस्ट्रेलिया की शानदार फील्डिंग, ग्लेन मैक्सवेल-मार्नस लाबुशेन ने रोकी बाउंड्री

मिचेल स्टार्क ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद ऑफ साइड के बाहर फुल लेंथ डिलीवरी फेंकी. जिमी नीशम ने मिड ऑफ की तरफ खेला. लॉन्ग ऑन से ग्लेन मैक्सवेल ने डाइव लगाकर चौका रोका. इस गेंद से दो रन आए. चौथी गेंद मिचेल स्टार्क ने ऑफ साइड के बाहर लेंथ डिलीवरी फेंकी. जिमी नीशम ने लेग साइड की तरफ खेला. गेंद बाउंड्री के पार जाने वाली थी लेकिन मार्नस लाबुशेन ने डीप मिड विकेट में बेहतरीन फील्डिंग के जरिए चौके को रोका. इस गेंद से भी केवल दो रन आए.  

Aus Vs NZ World Cup 2023, Last Over: रन आउट हुए जिमी नीशम, आखिरी गेंद पर चाहिए थे छह रन

आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को दो गेंद पर जीत के लिए 6 रन चाहिए थे. जिमी नीशम ने मिचेल स्टार्क के लास्ट ओवर की पांचवीं गेंद को मिडविकेट की दिशा में खेला. एक रन पूरा करने के बाद नीशम दूसरे रन के लिए भागे. मार्नस लाबुशेन ने स्ट्राइकर्स एंड पर थ्रो कर दिया और दूसरा रन पूरा नहीं हो सका. जिमी नीशम 39 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों के बदौलत 58 रन बनाए. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए छह रन चाहिए थे. क्रीज पर आखिरी बल्लेबाज लॉकी फर्ग्यूसन थे. मिचेल स्टार्क राउंड द विकेट आए और ऑफ साइड के बाहर फुल डिलीवरी फेंकी. फर्ग्यूसन ने रूम बनाया और कवर्स की तरफ खेला. ऑस्ट्रेलिया ने मैच पांच रनों से जीत लिया.