Asian Para Games 2023: भारतीय पैरा एथलीटों ने एशियन खेलों में धमाकेदार शुरूआत कर दी है. प्राची यादव मंगलवार को यहां एशियाई पैरा खेलों में पैरा कैनोइंग (पाल नौकायन) में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं. उन्होंने लगातार दूसरे दिन देश के लिए मेडल हासिल किया. भारत ने मंगलवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन चार गोल्ड सहित 18 मेडल जीते. इससे देश के मेडलों की कुल संख्या 35 हो गयी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड 

भारत 10 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 कांस्य के साथ चीन (155), ईरान (44) और उज्बेकिस्तान (38) के बाद तालिका में चौथे स्थान पर है. कैनोइंग वीएल2 वर्ग में सोमवार को सिल्वर मेडल जीतने वाली प्राची ने केएल2 स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर इन खेलों का दूसरा मेडल हासिल किया. दीप्ति जीवनजी (महिला टी20 400 मीटर), शरत शंकरप्पा मकनहल्ली (पुरुष टी13 5000 मीटर) और नीरज यादव (पुरुष एफ54/55/56 चक्का फेंक) मंगलवार को अन्य गोल्ड मेडल विजेता थे. 

यो भी पढें: इस दिन बंद हो जाएंगे बदरी विशाल के कपाट, चारधाम की यात्रा का भी होगा समापन

गोल्ड जीतने वाली प्राची हैं पैरालाइज

कमर से नीचे लकवाग्रस्त (paralyzed) 28 साल की प्राची ने केएल2 स्पर्धा में 500 मीटर की दूरी तय करने के लिए 54.962 सेकंड का समय लिया. इस वर्ग में एथलीट अपने हाथ और शरीर के ऊपरी हिस्से का इस्तेमाल कर खुद को आगे बढ़ाते हैं. वह ग्वालियर की रहने वाली हैं. इसके बाद दीप्ति ने महिलाओं की टी20 श्रेणी की 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता. 

इस खेल में केवल दो ने लिया भाग

बौद्धिक रूप से कमजोर एथलीटों की इस स्पर्धा में दीप्ति ने 56.69 सेकंड के साथ खेलों और एशियाई रिकॉर्ड कायम किया. माकनहल्ली ने दृष्टिबाधित धावकों द्वारा प्रतिस्पर्धा की गई 5000 मीटर दौड़ में 20:18.90 का समय लेकर जीत हासिल की. इस स्पर्धा में केवल गोल्ड मेडल प्रदान किया गया क्योंकि इस स्पर्धा में केवल दो एथलीटों ने भाग लिया था. 

इन खिलाड़ियों ने दी धमाकेदार परफोर्मेंस

भारतीयों ने पुरुषों ने एफ54/55/56 चक्का फेंक स्पर्धा में तीनों मेडल जीते. जिसमें नीरज यादव ने 38.56 मीटर की एशियाई रिकॉर्ड दूरी के साथ गोल्ड मेडल जीता. योगेश कथुनिया (42.13 मीटर) और मुथुराजा (35.06 मीटर) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. रवि रोंगाली (पुरुष एफ40 गोला फेंक), प्रमोद (पुरुष टी46 1500 मीटर), अजय कुमार (पुरुष टी64 400 मीटर) और सिमरन शर्मा (महिला टी12 100 मीटर) ने ट्रैक स्पर्धाओं से एक-एक सिल्वर मेडल जीता. 

राकेश भैरा ने पुरुषों की टी46 1500 मीटर स्पर्धा में कांस्य मेडल जीता. पैरा निशानेबाजी में रुद्राक्ष खंडेलवाल और मनीष नरवाल ने पी1 पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में क्रमशः सिल्वर और कांस्य मेडल जीता, जबकि रुबीना फ्रांसिस ने पी2 महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 श्रेणी में कांस्य मेडल जीता.  

दिन के कांस्य मेडल विजेताओं में प्राची के पति मनीष कौरव (पुरुषों की केएल3 डिंगी) भी शामिल है. उनके अलावा अशोक (पुरुषों की 65 किग्रा पावरलिफ्टिंग), गजेंद्र सिंह (पुरुषों की वीएल2 डोंगी) और एकता भयान (महिलाओं की एफ32/51 क्लब थ्रो) ने भी कांस्य मेडल हासिल किया. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें