Asian Games 2022, India Record: चीन के हांगझोऊ शहर में चल रहे एशियन गेम्स 2022 में भारत के एथलीटों ने इतिहास रच दिया है. भारत ने आठवें दिन रिकॉर्ड 15 मेडल हासिल किए. इसी के साथ भारत ने अपना ही 13 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. वहीं, मेडल टैली में भारत लंबी छलांग लगाते हुए चौथे नंबर पर पहुंच गया है. इंडिया का मेडल टेली में अर्धशतक हो गया है. भारत से आगे जापान, कोरिया गणतंत्र और चीन हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय एथलीटों को बधाई दी है. 

Asian Games 2022, Medal Tally: आठवें दिन तीन गोल्ड, सात सिल्वर मेडल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एशियन गेम्स के आठवें दिन भारत की झोली में तीन स्वर्ण पदक, सात रजत पदक और पांच कांस्य पदक आए. इससे पहले साल 2010 में चीन के ग्वांग्झू में हुए एशियन गेम्स के 14वें दिन भारत ने 11 पदक जीते थे. इसके अलावा 2014 इंचियोन एशियाई खेलों में भारत ने आठवें दिन 10 पदक जीते थे. साल 2018 जकार्ता एशियन गेम्स के 10वें दिन नौ पदक जीते थे. 13 गोल्ड, 21 रजत और 19 ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत के कुल 53 पदक हो गए हैं. 

Asian Games 2022, Medal Tally: आठवें दिन इन खिलाड़ियों ने जीते पदक

एशियन गेम्स 2022 के आठवें दिन निशानेबाजी में पुरुषों की ट्रैप टीम- किनान चेनाई, जोरावर सिंह और पृथ्वीराज टोंडिमान  ने गोल्ड मेडल जीता. पुरुषों के 3000 मीटर स्टीपलचेज कॉन्टेस्ट में अविनाश साबले ने स्वर्ण पदक जीता. शॉटपुट में तजिंदरपाल सिंह तूर ने लगातार दूसरे एशियाई खेलों में स्वर्ण जीता. भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम फाइनल में चीन से हार गई और रजत पदक से संतोष करना पड़ा. एथलीट ज्योति याराजी ने 100 मीटर हर्डल रेस में सिल्वर मेडल जीता. 

Asian Games 2022, Medal Tally: आठवें दिन इन खिलाड़ियों ने जीते रजत पदक

महिला गोल्फ में अदिति अशोक ने रजत पदक अपने नाम किया. पुरुष लॉन्ग जंप में मुरली श्रीशंकर ने सिल्वर मेडल जीता. पुरुषों के 1500 मीटर दौड़ में  अजय कुमार सरोज ने रजत पदक जीता. जिनसॉन जॉनसन को ब्रॉन्ज पदक मिला. हिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में भारत को हरमिलन बैंस ने रजत पदक जीता. शूटिंग महिला ट्रैप में मनीषा कीर, राजेश्वरी कुमारी और प्रीति रजक ने सिल्वर मेडल जीता.  

    

Asian Games 2022, Medal Tally: आठवें दिन इन एथलीटों ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

मुक्केबाजी में महिलाओं के 50 किलोग्राम कैटेगरी में निकहत जरीन सेमीफाइनल में हार गई और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. पुरुषों की ट्रैप शूटिंग स्पर्धा में किनान चेनाई ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.  800 मीटर हेप्टाथेलॉन में नंदिनी अगासारा ने कांस्य पदक जीता.  डिस्कस थ्रो में भारत की सीमा पूनिया ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. मेडल टैली में चीन 244 मेडल के साथ टॉप पर है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

रिपब्लिक और कोरिया 125 पदकों के साथ दूसरे और जापान 112 पदकों के साथ तीसरे नंबर पर है. भारत के बाद पांचवें नंबर पर 40 पदकों के साथ उज्बेकिस्तान है.