Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ अपने अभियान की शानदार शुरुआत करने वाली टीम इंडिया (Team India) बड़ी मुसीबत में फंस गई है. मंगलवार को श्रीलंका (Sri Lanka) से हारने के बाद टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है. पिछले दो एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम के लिए अब ऐसे हालात बन चुके हैं कि अब उनके फाइनल में पहुंचने का रास्ता दूसरी टीमों के बीच होने वाले मैचों के नतीजों पर निर्भर करेगा. लेकिन, कुल मिला-जुलाकर ये कहना गलत नहीं होगा कि एशिया कप 2022 के फाइनल में टीम इंडिया के लिए कोई जगह नजर नहीं आ रही है.

पाकिस्तान को हारने होंगे दोनों मैच

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुपर 4 में भारतीय टीम, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ अपने दोनों मैच हार गई. यही वजह है कि एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को अब दूसरी टीमों के बीच होने वाले मैचों पर नजर बनाकर रखनी होगी. भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने का रास्ता  पाकिस्तान के मैच डिसाइड करेंगे. पाकिस्तान का मुकाबला बुधवार को अफगानिस्तान से और शुक्रवार को श्रीलंका के साथ खेला जाना है. अगर पाकिस्तान ये दोनों मैच हार जाता है और भारत अपने अगले मैच में अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हरा देता है तो रोहित शर्मा की टीम फाइनल में पहुंच सकती है. लेकिन, पाकिस्तान का दोनों मैच हारना और अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराना बहुत-बहुत मुश्किल है.

श्रीलंका ने टीम इंडिया को 6 विकेट से दी थी मात

बताते चलें कि मंगलवार को खेले गए मैच में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हरा दिया था. टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे. टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 41 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली थी. जबकि विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. भारत द्वारा दिए गए 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने जबरदस्त खेल दिखाया और सिर्फ 4 विकेट खोकर ही मैच जीत लिया. श्रीलंका ने 19.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए और एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.