47 साल बाद रूस ने चांद पर भेजा था कोई मिशन, एक गलती पड़ गई भारी, जानिए पूरी टाइमलाइन
Lunar 25 Mission Crashed, Timeline: रूस का लूना 25 लूनर मिशन असफल रह गया. लूना 25 चंद्रमा की सतह पर क्रैश कर गया है. जानिए क्या गलतियां पड़ी भारी. जानिए लूना 25 मिशन की पूरी टाइमलाइन.
Lunar 25 Mission Crashed, Timeline: रूस कां चंद्र मिशन लूना 25 फेल हो गया है. लूना 25 चांद की सतह पर क्रैश कर गया है. रूसी स्पेस एजेंसी रॉस्कोमॉस के मुताबिक शनिवार को प्री लैंडिंग के दौरान इसमें तकनीकी खामी आ गई थी. सोमवार 21 अगस्त को लूना 25 को चंद्रमा की सतह पर लैंड करना था लेकिन, एक दिन पहले ही रूस के लिए बुरी खबर आई. गौरतलब है कि सोवियत रूस के टूटने के बाद लूना 25 रूस का पहला लूनर मिशन था.
Lunar 25 Mission Crashed, Timelines: एक गलती पड़ गई भारी
रूस की स्पेस एजेंसी Roscomos के मुताबिक भारतीय समयानुसार शनिवार शाम 5.27 बजे लूना 25 से संपर्क टूट गया. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक प्री लैंडिंग ऑर्बिट बदलने के दौरान तकनीकी खामी आ गई थी. स्पेस एजेंसी के बयान के मुताबिक अप्रेटस किसी अप्रत्याक्षित कक्षा पर चले गया था और ये चांद की सतह पर क्रैश हो गया. रूसी स्पेस एजेंसी के मुताबिक लूना 25 स्पेसक्राफ्ट तय पैरामीटर पर थ्रस्ट फायर नहीं कर पाया. फ्लाइट प्रोग्राम के अनुसार लूना 25 की प्री लैंडिंग कक्षा 18 Km x 100 Km है.
Lunar 25 Mission Crashed, Timelines: 47 साल बाद रूस का लूनर मिशन
रूस ने 47 साल बाद चांद पर कोई मिशन था. यही नहीं, साल 1991 में सोवियत रूस के टूटने के बाद लूना 25 रूस का पहला चंद्र मिशन था. इससे पहले साल 1976 में रूस ने लूना 24 भेजा था. इसने चांद पर सुरक्षित लैंडिंग की थी. ये पृथ्वी पर चांद की लगभग 170 ग्राम धूल लेकर आया था. लूना 25 चांद के दक्षिण ध्रुव पर लैंड करने वाला था. इससे पहले अभी तक सभी मिशन चांद की भूमध्य रेखा यानी इक्वेटर पर ही लैंड कर पाए हैं. भारत का चंद्रयान 3 मिशन भी चांद के दक्षिण ध्रुव पर लैंड करने की कोशिश करेगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Lunar 25 Mission Crashed, Timelines: लूना 25 मिशन की टाइमलाइन
रूस ने 11 अगस्त 2023 को सोयूज 2.1b लॉन्च व्हीकल से लूना 25 मिशन लॉन्च किया था. पृथ्वी की कक्षा में पहुंचने के बाद अपर स्टेज फ्रिगेट फायर की गई थी. इसने लूना 25 स्पेसक्राफ्ट को लूनर ट्रांसफर ऑर्बिट में पहुंचा दिया था. लूना 25 16 अगस्त 2023 को चांद के 100 किलोमीटर की कक्षा में पहुंच गया था. तीन दिन बाद यानी 19 अगस्त 2023 को लूना 25 प्री लैंडिंग कक्षा में पहुंचने से चूक गया और संपर्क टूट गया. संपर्क टूटने के बाद 20 अगस्त 2023 को ये मिशन फेल हो गया.
02:00 PM IST