ट्विटर पर ही ट्रेंड हो रहा है #RIPTwitter, जानिए आखिर एलन मस्क ने ऐसा क्या किया, यूजर्स ने उठाया ऐसा कदम?
Elon Musk ने कंपनी के खर्च कम करने के लिए बड़े पैमाने पर छंटनी की है. लेकिन इस कदम का उल्टा असर नज़र आ रहा है. #RIPTwitter हो रहा है ट्विटर पर ही ट्रेंड.
Twitter mass resignation
Twitter mass resignation
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) के बारे में आजकल रोज़ कुछ न कुछ खबर आ ही जाती है. एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण (acquisition) किया है, ट्विटर कुछ ज़्यादा ही चर्चा में है. मस्क ने ट्विटर में कई बदलाव के दावे किये है. साथ की कंपनी के खर्च कम करने के लिए बड़े पैमाने पर छंटनी भी की है. लेकिन इस कदम का उल्टा असर नज़र आ रहा है. #RIPTwitter हो रहा है ट्विटर पर ही ट्रेंड.
#RIPTwitter हो रहा है ट्रेंड
शुक्रवार सुबह लोगों की नींद खुलते ही ट्विटर पर बचे हुए कर्मचारियों की कथित तौर पर इस्तीफा देने की खबर सामने आई. साथ में ये भी खबर आ रही है की ट्विटर ने ऐसी हालत देखते हुए अपने सारे ऑफिस बंद कर दिए हैं. कहा जा रहा है की इन्हें दुबारा 21 नवंबर को खोला जाएगा. इससे पहले ऐसी खबर आई थी की छंटनी के बाद मस्क के हिसाब का काम करने के लिए बचे हुए कर्मचारियों को 12 से 14-15 घंटे काम करने की ज़रूरत पड़ रही थी.
It’s been a pleasure tweeting with y’all for the past 13 years. #RIPTwitter pic.twitter.com/XsLuMNi59A
— toby is the scranton strangler (@OhHELLNawl) November 18, 2022
Me looking back at my three followers one last time since Twitter about to shut down #RIPTwitter #TwitterDown
— JC (@JuanCafecito) November 18, 2022
pic.twitter.com/1MITBwhlZB
Elon musk after dropping $44 billion on Twitter and ruining the app within a month #RIPTwitter pic.twitter.com/MveEfUmgX5
— Shuayb 📉 (@AsapFungaI) November 18, 2022 कई यूजर्स ट्विटर के बंद होने की भी अटकले लगा रहे हैं. आलम ये रहा की सोमवार सुबह से ही #RIPTwitter का ट्रेंड चल रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बया जा रहा है की कर्मचारियों को काम को लेकर दी गयी समय सीमा और ऑफिस के वातावरण को ज़्यादा स्ट्रिक्ट बनाने की वजह से उन्होंने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है. इन सबके बीच ट्विटर पर कई यूजर्स ट्विटर के बंद होने की भी अटकले लगा रहे हैं. आलम ये रहा की सोमवार सुबह से ही #RIPTwitter का ट्रेंड चल रहा है.
— Elon Musk (@elonmusk) November 18, 2022
After 8+ years, I still don't know what to say in this Tweet.
— Brian (@brayniac) November 17, 2022
It was one hell of a ride and a highlight of my career. 🫡💙#LoveWhereYouWorked pic.twitter.com/ccxKlUgcfR
Today I decided to leave Twitter. Words can't express how grateful I am to have had the opportunity to work in this amazing place with so many talented people. This was, indeed, my dream job
— Gala (@Deawer_87) November 17, 2022
💙
I wish luck and strength to those staying. #lovewhereyouworked #Twitter pic.twitter.com/cId96rvtiS
बता दें की मस्क ने लम्बे विवाद के बाद 27 अक्टूबर को ट्विटर का अधिग्रहण पूरा किया था. भारत समेत दुनियाभर में ट्विटर के कर्मचारियों को नौकरी से निकाल देने की बात को मस्क ने सही ठहराते हुए कहा था की कम्पनी को हर दिन लाखों डॉलर का नुकसान हो रहा था. इस स्थिति में उनके पास छंटनी के अलावा और कोई उपाय नहीं था. ट्विटर को अप्रैल-जून की तिमाही में 27 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ था.
12:39 PM IST