Ratan Tata Instagram: रतन टाटा के इंस्टा पर 8.5 मिलियन फॉलोअर्स, लेकिन वो फॉलो करते हैं बस 1 प्रोफाइल को, कौन है वो
Ratan Tata Instagram: रतन टाटा ने अक्टूबर, 2019 में इंस्टाग्राम जॉइन किया था. तबसे इंस्टाग्राम पर उनके 8.5 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं. लेकिन रतन टाटा खुद बस एक ही प्रोफाइल को फॉलो करते हैं और वो है Tata Trusts.
Ratan Tata के इंस्टाग्राम पर 8.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. (फाइल फोटो)
Ratan Tata के इंस्टाग्राम पर 8.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. (फाइल फोटो)
Ratan Tata Instagram: देश के सबसे बड़े बिजनेस शख्सियतों और अरबपतियों में शामिल रतन टाटा की देश में अपनी अलग फैन फॉलोइंग है. रतन टाटा देश के शांत स्वभाव के, विनम्र बड़ी शख्सियतों में शामिल हैं और अपनी इन्हीं क्वालिटीज़ के वजह से वो हजारों लोगों की प्रेरणा का स्रोत भी हैं. इसी वजह से जब वो इंस्टाग्राम पर आए थे, तो उनके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ी थी. उन्होंने अक्टूबर, 2019 में इंस्टाग्राम जॉइन किया था. तबसे इंस्टाग्राम पर उनके 8.5 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं. लेकिन रतन टाटा खुद बस एक ही प्रोफाइल को फॉलो करते हैं और वो है Tata Trusts.
Tata Trusts कौन है या क्या करती है?
टाटा ट्रस्ट, टाटा ग्रुप की ओर से चलाया जाने वाला चैरिटेबल संगठन है, जो देश में धर्मार्थ कामों में सहयोग देती है, चैरिटी में अनुदान देती है. इसकी स्थापना 1919 में हुई थी. हालांकि, इसकी नींव 130 साल पुरानी है, जब टाटा ग्रुप के संस्थापक जमशेदजी टाटा ने 1892 में JN Tata Endowment Fund की स्थापना की थी. यह फंड भारतीयों की उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करता था.
ये भी पढ़ें: Exclusive: Vedanta के चेयरमैन अनिल अग्रवाल बोले- दमदार है कैश फ्लो, 2 साल में चुका सकते हैं पूरा कर्ज
टाटा ट्रस्ट में अभी भी काम करते हैं रतन टाटा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
रतन टाटा ने टाटा ग्रुप की सभी जिम्मेदारियों से छुट्टी ले ली थी, लेकिन टाटा ट्रस्ट के कामों से वो अभी भी जुड़े हुए हैं. वो अभी भी इसके चेयरमैन हैं. यह ट्रस्ट हेल्थकेयर, न्यूट्रीशन, एजकेशन, सोशल जस्टिस, पर्यावरण, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, स्किल डेवलपमेंट जैसे कई सेक्टरों में काम करता है. टाटा ग्रुप इसके अलावा, कई दूसरे ट्रस्ट भी चलाता है. इसमें टाटा एजुकेशन एंड डेवलपमेंट ट्रस्ट, नवाजबाई रतन टाटा ट्रस्ट, बाई हीराबजी जे.एन. टाटा नवसारी चैरिटेबल इंस्टीट्यूशन और सार्वजनिक सेवा ट्रस्ट शामिल हैं.
एक और वजह से चर्चा में टाटा ग्रुप, 19 साल बाद आ रहा है IPO (Tata Group IPO)
टाटा ग्रुप आज एक और वजह से चर्चा में बना हुआ है. दरअसल, करीब 19 साल बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) की कोई कंपनी अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर आने वाली है. टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ आने वाला है. इससे पहले साल 2004 टाटा ग्रुप की दमदार कंपनी TCS का आईपीओ आया था. इस IPO में OFS के 9.57 करोड़ शेयर (23.6%) बेचे जाएंगे. इसमें 8,11,33,706 इक्विटी शेयर टाटा मोटर्स लिमिटेड के रहेंगे. इसके अलावा 97,16,853 शेयर एल्फा टीसी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के रहेंगे. वहीं 48,58,425 शेयर टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड (I) के रहेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:31 AM IST