पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले सहित कई खिलाड़ी पहुंचे अयोध्या, साइना नेहवाल- मिताली राज ने जताई खुशी
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा है. इस मौके पर देश भर के कई बॉलिवुड सीतारे सहित कई क्रिकेटर्स भी अयोध्या पहुंच चुके हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले सहित कई खिलाड़ी पहुंचे अयोध्या, साइना नेहवाल- मिताली राज ने जताई खुशी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले सहित कई खिलाड़ी पहुंचे अयोध्या, साइना नेहवाल- मिताली राज ने जताई खुशी
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है. इस मौके पर देशभर के कई बॉलीवुड सितारे सहित कई क्रिकेटर्स भी अयोध्या पहुंच चुके हैं. इस समारोह में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सहित क्रिकेट जगत की कई हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अयोध्या पहुंच चुके हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या रवाना हुए. इसके अवाला रवींद्र जडेजा और अनिल कुंबले के भी अयोध्या पहुंचने की खबर है.
श्री राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह पर पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कहा, "यह अद्भुत अवसर है... मैं इसका हिस्सा बनकर धन्य हूं... यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम अयोध्या आते रहेंगे... अयोध्या की यह मेरी पहली यात्रा है। मुझे उम्मीद है कि हम भगवान के आशीर्वाद के लिए आते रहेंगे..."
#WATCH अयोध्या: श्री राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह पर पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कहा, "यह अद्भुत अवसर है... मैं इसका हिस्सा बनकर धन्य हूं... यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम अयोध्या आते रहेंगे... अयोध्या की यह मेरी पहली यात्रा है। मुझे उम्मीद है कि हम भगवान के आशीर्वाद… pic.twitter.com/40qez0usQK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
साइना नेहवाल ने कहा-"मुझे लगता है कि यह हम सभी के लिए एक बड़ा दिन है. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे आज यहां आने का अवसर मिला। हम यहां भगवान राम के दर्शन करेंगे। इसलिए, हम उस पल का इंतजार कर रहे हैं." ...मैं अपनी ख़ुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकता..."
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh | Ace shuttler Saina Nehwal says, "I think this is a big day for all of us. I am fortunate to have received the opportunity to be here today. We will have the darshan of Lord Ram here. So, we are waiting for that moment...I can't express my joy in… pic.twitter.com/HObcVGTJ9D
— ANI (@ANI) January 22, 2024
अयेध्या पहुंची पूर्व क्रिकेटर मिताली राज ने कहा, "मुझे लगता है कि जब कोई किसी धार्मिक स्थान पर होता है तो उसे क्या महसूस होता है... हम सभी बहुत लंबे समय से यही चाहते थे और मुझे लगता है कि इस बड़े अवसर पर यहां आना एक आह्वान है. यह एक उत्सव है." और हम सभी यहां आकर और उत्सव का हिस्सा बनकर खुश हैं"
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh | Former cricketer Mithali Raj says, "I feel what one feels when they are at a very religious place...We all wanted this for a very long time and I feel it is a calling to be here on this big occasion. It's a celebration and we are all happy to be… pic.twitter.com/59akVMllBG
— ANI (@ANI) January 22, 2024
यहां देख सकते हैं लाइव
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आप डीडी न्यूज़ (DD News) और कई नेशनल चैनल पर घर बैठे देख सकते हैं. इसके अलावा आप डीडी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर भी इसका लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं. डीडी न्यूज ने अयोध्या में विभिन्न जगहों पर 40 कैमरे लगाए हैं. जिससे राम मंदिर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा ( Ramlala) का लाइव टेल्कास्ट दिखाया जाएगा. समारोह का प्रसारण अत्याधुनिक 4k तकनीक में किया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कितने बजे होगी प्राण प्रतिष्ठा
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) का कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक किया जाएगा.
कितना बड़ा है राम मंदिर?
राम मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया जा रहा है. ये मंदिर 3 मंजिल का होगा. मंदिर का परिसर कुल 57 एकड़ का है, जिसमें से 10 एकड़ में मंदिर बनाया गया है. मंदिर की लंबाई 360 फीट, चौड़ाई 235 फीट, ऊंचाई 161 फीट है. मंदिर में 5 मंडप, 318 खंभे हैं. एक खंभा 14.6 फीट का है. मंदिर का काम करीब 55% तक पूरा हो चुका है. बाकी का काम साल 2024 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है. मंदिर का ग्राउंड फ्लोर यानी गर्भग्रह तैयार हो चुका है. पहली मंजिल भी 80% बन चुकी है.
12:24 PM IST